Jharkhand Politics: पेटरवार (बोकारो)-भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झूठा सपना दिखा कर वोट मांगने व चार वर्षों तक लूटने वाली राज्य सरकार को उखाड़ कर फेंकना है. सभी विभागों में लूट मची हुई है. भ्रष्टाचार, दंगा फसाद, दुष्कर्म व राष्ट्र विरोधी ताकतें हावी हुई हैं. कानून व्यवस्था गिरी है. ऐसी राज्य सरकार को आगामी विधानसभासभा चुनाव में उखाड़ कर फेंकना है. वे पेटरवार वन विभाग के जड़ी-बूटी प्रशिक्षण हॉल में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
झूठ बोल कर वोट मांगने वालों को सबक सिखाएं
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि सरकार की हालत चरमरा गयी है. पांच लाख युवाओं को रोजगार देने का सपना दिखा कर वोट हासिल किया था. विधि व्यवस्था से जनता का विश्वास हट गया है. प्रत्येक दिन हत्या व बलात्कार हो रहे हैं. कानून व्यवस्था ठीक नहीं हो तो कभी भी प्रगति नहीं हो सकती है. भयमुक्त नहीं रहने पर कौन फैक्ट्री लगाएगा? अपनों को वसूली में लगा दिया है. आज यह संकल्प ले कर जाना है कि सरकार को उखाड़ कर फेंकना है. नल जल गांव में ठीक से नहीं पहुंचा. भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है. बिजली की आपूर्ति ठीक से नहीं है तो विकास कहां से होगी. तेनुघाट पावर प्लांट में लूट मची है. ढाई हजार पेंशन देने की घोषणा किया था. झूठ बोल कर वोट मांगने वालों को सबक सिखाना है.
हेमंत सरकार को अपने परिवार की चिंता
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हेमंत सरकार को जनता की नहीं, अपने परिवार की चिंता है. चंपाई सोरेन झामुमो आंदोलनकारी थे. सत्ता सुख के लोभ में उन्हें मुख्यमंत्री पद से बेदखल कर दिया गया. जेपीएससी प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हुआ. गरीब व तेज बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया. पारा शिक्षक, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका, स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों के कॉन्ट्रैक्ट नौकरी में वादा खिलाफी की गयी. नौजवानों के साथ वृद्ध -वृद्धा व विधवा महिला को ठगा है. सरकारी दफ्तर में बिना पैसा का काम नहीं होता है. जमीन की बात करें तो आदिवासी के 500-600 एकड़ गायब कर दूसरों के नाम कर दिया है. कोयला, बालू, जमीन की लूट हो रही है. प्रधानमंत्री आवास में बालू नसीब नहीं है. प्रत्येक महीना गरीबों का 5 किलो अनाज काट लिया जाता है. चाइबासा, कोड़रमा, बोकारो में मेडिकल कॉलेज के निर्माण में टेंडर का मामला है. मेडिकल कॉलेज सभी जिलों में बनना है. प्रधानमंत्री ने विगत 10 वर्षों में अभूत पूर्व मेडिकल कॉलेज बनाया.
प्रदेश में एनडीए की सरकार बनाने का लें संकल्प
प्रदेश में एनडीए की सरकार बनाने का संकल्प लें, ताकि भय, भ्रष्टाचार मुक्त शासन किया जा सकेगा. विकास चौगुनी होगी, रोजगार के अवसर होंगे. अच्छी सरकार का होना जरूरी है. शिक्षा, कानून, स्वास्थ्य की सुव्यवस्था होगी. कहा कि बूथ स्तर के कार्य र्ता सजग व प्रखर रहें. लड़ाई बूथ पर होती है. फैसला पोलिंग बूथों पर होता है. वोटर को हाथ जोड़ कर वोट दिलवाने का काम बूथ लेबल के कार्यकर्ता करते हैं. वे सिर्फ वोट में नहीं बल्कि 365 दिन वोटर के दुःख सुख में सहयोग करते हैं. बड़े नेता भाषण देकर चले जाते हैं. ये बूथ पर जवाब देते है. 119 बूथों पर टॉप होना आधा से भी कम है. इन बूथों पर बरकरार रखना है जहां नहीं जीते हैं वहां पर अभी से मेहनत करना है. हम सबको मजबूती से तैयारी करना है जीत हासिल कर राज्य में एनडीए की सरकार बनानी है. सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जयदेव राय व मंच का संचालन जिला के महामंत्री अनिल स्वर्णकार ने किया.
इन्होंने किया संबोधित
गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, जिलाध्यक्ष जयदेव राय, देवनारायण प्रजापति, लक्ष्मण नायक, प्रहलाद महतो, डॉ सुरेंद्र राज आदि ने संबोधित किया. विधानसभा के सभी अतिथियों व 119 बूथ के बूथ लेबल कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया.
ये थे मौजूद
मौके पर रविशंकर जायसवाल, संजय सिन्हा, सुधीर कुमार सिन्हा, धनीराम मांझी, शांति लाल जैन, बानेश्वर महतो, यदुनंदन जायसवाल, असित कुमार बनर्जी, विनोद कुमार सहित गोमिया, कसमार व पेटरवार के सैकड़ो भाजपा -आजसू के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे.