बोकारो. नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (नाबेट) से एक्रीडिटेशन प्राप्त करने वाला झारखंड का पहला स्कूल चिन्मय विद्यालय बोकारो बन गया है. शुक्रवार को विद्यालय में प्रातः कालीन विशेष प्रार्थना सभा में इसकी घोषणा विद्यालय समिति के अध्यक्ष सह चिन्मय एजुकेशन सेल के पूर्व क्षेत्र के निदेशक विश्वरूप मुखोपाध्याय ने की. कहा कि चिन्मय विद्यालय बोकारो को झारखंड-बिहार में नाबेट ने संपूर्ण गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रणाली के लिए एक्रीडिटेशन दिया है. इस घोषणा पर शिक्षक, कर्मचारी व विद्यार्थियों ने खुशी जतायी. सचिव महेश त्रिपाठी ने विश्वरूप मुखोपाध्याय को बधाई दी. प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि सीबीएसइ ने तो चिन्मय विद्यालय को न्यू जनरेशन ऑफ स्कूल भी घोषित किया है. उन्होंने इस उपलब्धि को स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती को समर्पित किया. डीएवी छह की श्रेया का मैच में शानदार प्रदर्शन बोकारो. जेएससीए अंतर जिला महिला अंडर 15 टी – 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में बोकारो ने देवघर की टीम को 15 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था. डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-6 बोकारो की श्रेया बी प्रीतम ने शानदार बल्लेबाजी कर बोकारो की टीम की जीत में अहम भूमिका निभायी थी. श्रेया ने 55 गेंदों पर 35 रन बनायें थे. विद्यालय के प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने श्रेया प्रीतम व उनके माता-पिता ऋचा प्रीतम और भैया प्रीतम को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है