Loading election data...

Jharkhand Road Accident: कार की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत, मुआवजे के लिए परिजनों ने किया हंगामा

Jharkhand Road Accident: बोकारो जिले में कार की चपेट में आने से एक बाइक सवार की मौत हो गयी. इससे आक्रोशित लोगों ने मुआवजे के लिए जमकर हंगामा किया. वाहन मालिक द्वारा मुआवजे के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.

By Guru Swarup Mishra | July 5, 2024 10:11 PM

Jharkhand Road Accident: जैनामोड़ (बोकारो)-बोकारो जिले के जरीडीह थाना क्षेत्र के बोकारो-रामगढ़ एनएच पर गुरुवार की देर रात बाराडीह मोड़ के समीप कार व बाइक के बीच आमने- सामने टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार बाबूराम सोरेन (27 वर्ष) की मौत हो गयी. परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. कार मालिक के घर पर पथराव भी किया. पुलिस ने दोनों पक्षों से वार्ता की. मुआवजे के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ.

विपरीत दिशा से आ रही कार ने मारी टक्कर

वनचास के आनंदपुर निवासी बाबूराम बाइक (जेएच 02 आर 3250) से तिलैयाटांड़ स्थित अपनी मंझली बहन के ससुराल जा रहा था. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रही कार संख्या (जेएच 09बीए 7921) से टक्कर हो गयी. सड़क हादसे की सूचना पर बोकारो की पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और लोगों के सहयोग से घायल युवक को अस्पताल भेजा, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा

नाराज लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के बाद मुआवजा की मांग को लेकर कार मालिक राजू बुढ़िया के घर के बाहर शव वाहन खड़ा कर के सड़क जाम कर दी. साथ ही परिजनों ने वाहन मालिक के घर पर पथराव किया, जिससे राजू के घर की खिड़की का शीशा भी टूट गया. ग्रामीण वाहन मालिक को भी मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे. इसके बाद जरीडीह थाना प्रभारी कुमार विक्रम सिंह ने परिजनों को समझा-बुझाकर थाना में दोनों पक्षों के लोगों के साथ वार्ता की. वाहन मालिक के मुआवजा देने के बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान प्रमुख देवनारायण भगत, पंकज जयसवाल, महादेव रवानी, जितेंद्र नारायण मुर्मू आदि मौजूद थे.

Also Read: Dhanbad News: टुंडी में पेड़ से टकरायी बाइक, भोक्ता मेला देखने गये 3 युवकों की मौत

Also Read: Road Accident: लोहरदगा में ट्रैक्टर और बाइक की हुई भिड़ंत, एक व्यक्त की मौत, दो घायल

Next Article

Exit mobile version