20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand : प्रभारी कर्मचारी संभाल रहे बोकारो का गोमिया प्रखंड और अंचल कार्यालय, कामकाज हो रहा प्रभावित

बोकारो जिले का गोमिया प्रखंड और अंचल कार्यालय इन दिनों प्रभारी अधिकारियों और कर्मचारियों के भरोसे संचालित हो रहा है. कार्यालय के कई सेक्शन में काम प्रभावित हो रहे हैं. अधिकारियों और कर्मचारियों के रिक्त पदों को प्रभार दे कर भरा जा रहा है.

Bokaro News: बोकारो जिले का गोमिया प्रखंड और अंचल कार्यालय 36 पंचायतों से जुडा है. सैकड़ो लोग यहां हर दिन कोई न कोई काम लेकर आते हैं. लेकिन इन दिनों वे निराश ही लौट रहे हैं. वजह है अधिकारियों और कर्मचारियों की कमी होना. इन दिनों प्रखंड और अंचल कार्यालय में कर्मचारियों और अधिकारियों का टोटा पड़ा हुआ है. इस वजह से हर दिन के कामकाज पर असर पड़ रहा है.

कार्यालय की ऐसी है स्थिति

प्रखंड कार्यालय में 31 जुलाई 2022 को प्रधान सहायक सेवानिवृत्त हो चुके हैं. प्रधान सहायक का पद बीते दो महीने से खाली पड़ा हुआ है. उसी प्रकार प्रखंड में कृषि पदाधिकारी, पंचायती राज पदाधिकारी, प्रसार पदाधिकारी, कल्याण पदाधिकारी एवं आपूर्ति पदाधिकारी भी अतिरिक्त प्रभार पर चल रहा है. इसके अलावा पंचायत सेवक एवं जन सेवक की काफी कमी है. प्रखंड में मात्र छह पंचायत सेवक हैं. एक पंचायत सेवक को चार से पांच पंचायतों का अतिरिक्त प्रभार मिला हुआ है. जन्म -मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का काम अतिरिक्त सहायक प्रखंड नाजीर को मिलने के से कई आवेदन कार्यालय में लंबित पड़ा रहता है. उसी प्रकार गोमिया अंचल कार्यालय में प्रधान सहायक एवं सहायक कर्मियों, अंचल निरीक्षक का कार्य करीब दो तीन वर्षो से अतिरिक्त प्रभार से चलाया जा रहा है.

एक कर्मचारी संभाल रहे चार हल्का काम काम

हल्का कर्मचारियों की भी कार्यालय में कमी है. इस वजह से एक हल्का कर्मचारी को तीन से चार हल्का का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. कुल मिलाकर गोमिया प्रखंड कार्यालय सह अंचल कार्यालय में अधिकारियों की कमी के कारण कामकाज पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. इस संबंध में अंचल अधिकारी सदींप अनुराग टोपनो ने कहा कि कर्मचारियों की कमी के संबंध में जिला प्रशासन को जानकारी दे दी गयी है. हांलाकि उन्होंने कर्मचारियों की कमी से काम प्रभावित होने की बात स्वीकार नहीं करते हैं.

क्या कहते हैं प्रखंड विकास पदाधिकारी

इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी कपिल कुमार ने कहा कि बहुत से पद रिक्त हैं, जिसका काम प्रभार भरोसे चल रहा है. विकास का काम प्रभावित न हो इसलिए अतिरिक्त प्रभार दे कर काम लिया जा रहा है. वहीं कर्मचारियों की कमी दूर करने को लेकर भाकपा माले गोमिया के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने बोकारो उपायुक्त, मुख्यमंत्री कार्यालय को पत्र लिखकर मांग की है.

रिपोर्ट : नागेश्वर कुमार, ललपनिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें