झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी बोले, लाभुकों को नहीं कर सकते राशन से वंचित
Jharkhand News : बोकारो जिले के पेटरवार स्थित वन विभाग के सभागार में झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष की अध्यक्षता में बेरमो (तेनुघाट) अनुमंडल के सभी मुखिया के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया. आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा कि आप क्या हैं, इसका एहसास होना चाहिए.
Jharkhand News : बोकारो जिले के पेटरवार स्थित वन विभाग के सभागार में झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष की अध्यक्षता में बेरमो (तेनुघाट) अनुमंडल के सभी मुखिया के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया. आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा कि आप क्या हैं, इसका एहसास होना चाहिए. आप सब मजबूत व समृद्ध समाज, राज्य और राष्ट्र की नींव हैं. किसी भी हालत में लाभुकों को राशन से वंचित नहीं किया जा सकता है. पीडीएस दुकानदार गड़बड़ी कर रहे हैं तो संबंधित अधिकारी को शिकायत करें. कार्रवाई नहीं होती है तो शिकायत आयोग से करें, ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके.
गड़बड़ी की शिकायत मुखिया खुद करें
झारखंड राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष हिमांशु शेखर चौधरी ने कहा कि महात्मा गांधी ने भी पंचायत की मजबूती पर बल दिया था. जब तक आप सब अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से नहीं करेंगे, तब तक समाज सुदृढ़ नहीं हो सकता है. आपके प्रयास से गरीबों को अनाज और हक मिल जाता है तो आध्यात्मिक शांति मिलेगी. मुखिया निगरानी समिति के पदेन अध्यक्ष होते हैं. इसलिए समिति की लगातार बैठक करें. गड़बड़ी की शिकायत आप खुद करें. आयोग आपके साथ है. किसी भी हालत में लाभुकों को राशन से वंचित नहीं किया जा सकता है. पीडीएस दुकानदार गड़बड़ी कर रहे हैं तो संबंधित अधिकारी को शिकायत करें. कार्रवाई नहीं होती है तो शिकायत आयोग से करें ताकि त्वरित कार्रवाई की जा सके. सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में निर्धारित मेनू के अनुसार भोजन दें और आवश्यक जानकारी बोर्ड पर अंकित करें.
Also Read: Jharkhand News : झारखंड के सबसे ऊंचे लोध फॉल की खूबसूरती देख मन हो जायेगा गदगद, देखिए PHOTOS
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की दी जानकारी
कार्यक्रम में जनवितरण प्रणाली दुकानदारों ने शिकायत व समस्याएं रखीं. आयोग की सदस्य शबनम परवीन ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की जानकारी दी. इसके पूर्व जिला व प्रखंड स्तर के अधिकारियों ने आंगनबाड़ी, मध्याह्न भोजन, स्वास्थ्य विभाग, जनवितरण विभाग के माध्यम से क्षेत्र में चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया. मौके पर डीएसई नूर आलम खान, जिला आपूर्ति पदाधिकारी दीपांजली, बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, पेटरवार सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, कसमार सीओ प्रदीप कुमार शुक्ला, सीडीपीओ अलका रानी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुंदन राज सहित अनुमंडल के सभी प्रखंडों के अधिकारी मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन अपर समाहर्ता सादात अनवर ने किया.
Posted By : Guru Swarup Mishra