Loading election data...

मांग पूरी होने तक जारी रहेगी झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ की हड़ताल : वर्मा

झामुमो जिलाध्यक्ष ने की कर्मियों से मुलाकात, राज्य सरकार के पास बात रखने का दिया आश्वासन

By Prabhat Khabar News Desk | August 13, 2024 11:01 PM

बोकारो. झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ ( समाहरणालय संवर्ग) की अनिश्चितकालीन हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही. एक ओर कर्मियों की ओर से डीसी ऑफिस के पास धरना दिया गया, तो वहीं दूसरी ओर कर्मियों के एक दल ने विभिन्न प्रखंड कार्यालय का भ्रमण कर हड़ताल को असरदार बनाने का आह्वान किया. टीम की माने तो हड़ताल के कारण कामकाज पूरी तरह ठप है. इधर, झामुमो के जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी धरनास्थल पहुंचे. कर्मियों की मांग से सरकार को अवगत कराने का भरोसा दिया. संघ के कार्यकारी जिला सचिव नारायण प्रसाद वर्मा ने कहा कि जब तक हमारी मांग पर सरकार की ओर से सकारात्मक पहल नहीं होती, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. सभी कर्मी मांग को लेकर एकजुट हैं. हमारी मांग प्रशासनिक व्यवस्था में सुधार को लेकर है.

इधर, हड़ताल पर गये चतुर्थ वर्गीय कर्मी

अनुसचिवीय कर्मी की हड़ताल को सभी चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों का समर्थन मिला. संघ के समर्थन में हड़ताल पर चले गये. लिपिकों के कुल स्ट्रेंथ का 15 प्रतिशत चतुर्थ वर्ग से वरीयता व योग्यता के आधार पर बिना किसी परीक्षा के प्रोन्नति से भरने संबंधी मांग का समर्थन किया. चतुर्थ वर्ग का नेतृत्व कर रहे संजय झा ने कहा कि बहुत से उच्च शिक्षित चतुर्थ वर्ग में ज्वाइन करते हैं और चतुर्थ वर्ग में ही सेवानिवृत्त हो जाते हैं. प्रमोशन नियम में बदलाव होना चाहिए. संजय झा ने बताया : वर्ष 2016 में अनुसचिवीय कर्मियों की नियमावली संख्या 5028 की ओर से रिक्ति का 15 प्रतिशत चतुर्थ वर्ग के लिए आरक्षित किया गया था. लेकिन, परीक्षा पास करने का प्रावधान रखा गया. अधिसूचना के इतने वर्ष के बाद आज तक सिर्फ एक बार परीक्षा हुई है. उसमे भी पैटर्न ऐसा बनाया गया कि मात्र 2 अनुसेवक ही लिपिक बन सके. नियमावली में संशोधन कर कुल पद का 15 प्रतिशत आरक्षित कर परीक्षा की बाध्यता समाप्त हो. ताकि, चतुर्थ वर्ग को उनके काम के लिए उचित सम्मान व प्रोन्नति मिल सके.

ये थे मौजूद

मौके पर जाकिर हुसैन, गौरचंद्र शर्मा, समर प्रामाणिक, रेखा देवी, अनिता देवी, उमा देवी, मनभूल महतो, झनू पाठक, नवीन कुमार, पिंटू पाल, अमर प्रामाणिक, गोपाल नापित, चंदन कुमार, हेमेंद्र महतो, संतोष जेम्स किस्कू, विभांशु, उत्तम कुमार प्रजापति, रश्मि कुमारी, प्रीति कुमारी,कृष्ण प्रिया, मैरी मर्था मालतो, मनोज रजक, पुनय विक्रम खलखो, खगेन दास, उमेश, हिमांशु मांझी, संजय कुमार, धीरज कुमार, रूपेश कुमार, उमेश महतो, धर्मेंद्र कुमार, विक्रम शर्मा, नेयाज अहमद, देव नंदन चौधरी, विद्या सागर व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version