15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand: गोमिया में सांप काटने से तीन गंभीर, आर्डियर अस्पताल में चल रहा इलाज

बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सांप काटने से तीन लोग गंभीर हो गए हैं. इनमें दो महिला व एक युवक है. सभी का इलाज आइइएल आर्डियर अस्पताल गोमिया में चल रहा है. सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है.

Bokaro News: बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में सांप काटने से तीन लोग गंभीर हो गए हैं. इनमें दो महिला व एक युवक है. सभी का इलाज आइइएल आर्डियर अस्पताल गोमिया में चल रहा है. सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है.

क्या है घटनाक्रम

होसिर पश्चिमी पंचायत के तेतरियाटांड निवासी विशाल केवट(14 वर्ष) बीते सोमवार की शाम करीब सात बजे अपने आवास के आंगन में निकला था. उसी वक्त करैत सांप ने डंस लिया. डंसने का अंदाजा लगते ही वह इधर-उधर घुमकर देखने लगा तो सांप ने दोबारा पैर में डंस लिया. तब हो हल्ला करते हुये परिवार के सदस्यों को इस बात की जानकारी दी. सदस्यों ने सांप की तलाश की तो वह कोने में छिपा हुआ था. परिवार के सदस्यों ने सांप को पकड़ लिया और रात के नौ बजे इलाज के लिए अस्पताल गए. जहां इलाज चल रहा है. दूसरी घटना

स्वांग उत्तरी पंचायत के महाबीर स्थान के रहने वाले नरेंद्र निषाद की पत्नी शिल्पा देवी (35 वर्ष)को सांप ने काट लिया. आनन-फानन में आर्डियर अस्पताल में इलाज के लिये दाखिल किया गया. तीसरी घटना पेटरवार प्रखंड के लेपो गांव की रहने वाली शांति देवी(40 वर्ष) अपने बगान में काम कर रही थी, जहां उसे सियर चंदा सांप ने डंस लिया. जहर उतारने को लेकर गांव के लोग झाड फूंक करने लगे. इस बीच स्थिति बिगड़ती देख महिला को आर्डियर अस्पताल में इलाज के लिये दाखिल किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें