Jharkhand Upchunav 2020 Updates : बेरमो व दुमका में मतदान संपन्न, दुमका में 65.27 फीसदी, बेरमो में 60.20 फीसदी वोटिंग
Jharkhand Upchunav 2020, Live Updates : झारखंड में बेरमो व दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया. दुमका में 65.27 फीसदी, जबकि बेरमो में 60.20 फीसदी वोटिंग हुई. इस दौरान कोरोना पर वोटरों का उत्साह भारी दिखा. कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर मतदाताओं ने वोट किया. महिलाएं मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करती रहीं. युवा, दिव्यांग एवं बुजुर्ग वोटरों का उत्साह देखते ही बना. दोनों सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. 10 नवंबर 2020 को दोनों सीटों के लिए मतगणना होगी.
Jharkhand Upchunav 2020 Updates : झारखंड में बेरमो व दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया. दुमका में 65.27 फीसदी, जबकि बेरमो में 60.20 फीसदी वोटिंग हुई. इस दौरान कोरोना पर वोटरों का उत्साह भारी दिखा. कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर मतदाताओं ने वोट किया. महिलाएं मतदान केंद्रों पर पहुंचकर मतदान करती रहीं. युवा, दिव्यांग एवं बुजुर्ग वोटरों का उत्साह देखते ही बना. दोनों सीटों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. 10 नवंबर 2020 को दोनों सीटों के लिए मतगणना होगी.
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की प्रेस कांफ्रेंसबेरमो विधानसभा उपचुनाव संपन्न होने के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी.
#35_बेरमो_विधान_सभा उपचुनाव 2020 के मतदान समाप्ति उपरांत पुलिस अधीक्षक के साथ सयुंक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। @ceojharkhand @JharkhandCMO @prdjharkhand @ANI @PTI_News @DDNewsHindi pic.twitter.com/sQ01H7iKpd
— DCBokaro (@BokaroDc) November 3, 2020
दुमका विधानसभा क्षेत्र में शाम पांच बजे वोटिंग खत्म हो गयी. इसके पहले दुमका की उपायुक्त राजेश्वरी बी एवं पुलिस अधीक्षक वाईएस रमेश ने मतदान केंद्र पर मतदान किया.
झारखंड की दो सीटों पर वोटिंग खत्मझारखंड में दो विधानसभा सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. बेरमो व दुमका विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान कोरोना पर वोटरों का उत्साह भारी दिखा. वोटरों ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर वोट किया. युवा, महिला, दिव्यांग एवं बुजुर्ग वोटरों का उत्साह देखते ही बना. 10 नवंबर 2020 को काउंटिंग होगी.
कार्यकर्ताओं के साथ झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेनझारखंड की दुमका विधानसभा सीट के लिए वोटिंग जारी है. शाम पांच बजे तक इस सीट के लिए वोटिंग होगी. मतदाता वोटिंग के लिए बूथ पर पहुंच रहे हैं. झामुमो प्रत्याशी बसंत सोरेन मतदान केंद्र पर पहुंचे.
बेरमो में मतदान खत्म, दुमका में हो रही वोटिंगबेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर सुबह सात बजे से चल रहा मतदान शाम चार बजे खत्म हो गया. दुमका विधानसभा सीट के लिए वोटिंग जारी है. मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोट कर रहे हैं. शाम पांच बजे तक दुमका विधानसभा क्षेत्र में मतदाता वोट कर सकेंगे.
दुमका में 59.10 फीसदी, बेरमो में 56.30 फीसदी वोटिंगदुमका विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में तीन बजे तक 59.10 फीसदी वोटिंग हो चुकी है, जबकि बेरमो विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में 56.30 फीसदी मतदान हो चुका है.
वोटिंग को लेकर उत्साहित मतदाताबेरमो में विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदाताओं में उत्साह है. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध के बीच वोटर सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कर वोटिंग कर रहे हैं.
वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे वोटर्सदुमका विधानसभा सीट के लिए वोटिंग जारी है. मतदान केंद्रों पर वोटिंग के लिए मतदाता पहुंच रहे हैं. युवा वोटर खासे उत्साहित हैं.
मतदान करते मतदाता…#votefordumka #usemask
— Team PRD Dumka (@dazzlingdumka) November 3, 2020
मतदान जारी है… pic.twitter.com/TPkxEBtVfn
बोकारो : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राजेश सिंह ने बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बूथ नंबर 293 एवं 289 बाधाडीह, मतदान केंद्र संख्या 300 एवं 301 टांडमोहनपुर स्थित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर सुविधाओं का जायजा लिया.
मतदान केद्रों का निरीक्षणबेरमो विधानसभा क्षेत्र के जरीडीह प्रखंड के मतदान केंद्रों का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निरीक्षण किया.
#35_बेरमो_विधानसभा_उपचुनाव 2020 के तहत जरीडीह प्रखंड अंतर्गत मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर कोविड 19 के अनुपालन एवं मतदान के स्थिति का जायज लिया। @ceojharkhand @JharkhandCMO @prdjharkhand pic.twitter.com/Gdj7Ns70SE
— DCBokaro (@BokaroDc) November 3, 2020
दुमका विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. मतदाता सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए वोटिंग के लिए कतार में खड़े हैं.
कतारबद्ध मतदाता… मतदान अभी जारी है..@DumkaDc pic.twitter.com/nKc8Ww2K5r
— Team PRD Dumka (@dazzlingdumka) November 3, 2020
बेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग जारी है. वक्त के साथ मतदान केंद्रों पर वोटरों की संख्या बढ़ रही है. सभी कतार में खड़े होकर वोटिंग के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
दुमका में 46.96 फीसदी, बेरमो में 46.07 फीसदी वोटिंगदुमका विधानसभा सीट के लिए दोपहर एक बजे तक 46.96 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि बेरमो विधानसभा सीट के लिए 46.07 फीसदी मतदान हुआ.
बीजेपी प्रत्याशी डॉ लुइस मरांडी ने किया वोटदुमका विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी डॉ लुइस मरांडी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. गांदो पंचायत के पैतृक आवास बड़तल्ली गांव में बूथ संख्या 71 ए पर उन्होंने मतदान किया.
दिव्यांग वोटर को सहयोग करती बीएलओबेरमो विधानसभा सीट के लिए मतदान जारी है. नया प्रखंड कार्यालय फुसरो के बूथ संख्या 135a, 136a, 137a में दिव्यांग मतदाता गोपाल प्रसाद को ले जाती बीएलओ.
वोटिंग का उत्साहदुमका विधानसभा उपचुनाव को लेकर हर वर्ग में उत्साह है. वोटिंग को लेकर बुजुर्गों में भी उत्साह है.
They have exercised their biggest democratic right. Have you? Dumka urban areas lagging behind at 30-35% as rural area booths cross 45-50%. Mask & vote.. #VoteForDemocracy pic.twitter.com/8CHaoFnxHt
— DC_Dumka (@DumkaDc) November 3, 2020
बेरमो विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधा उपलब्ध करायी गयी है.
बोकारो/ बेरमो वि०क्षे० उपचुनाव 2020 के तहत मतदान के लिए 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं दिव्यांगजन के लिए विशेष सुविधा। शांतिपूर्ण मतदान जारी। @ceojharkhand @JharkhandCMO @prdjharkhand @ANI @PTI_News @DDNewsHindi pic.twitter.com/MoGuzh1zuZ
— DCBokaro (@BokaroDc) November 3, 2020
बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 312507 मतदाता हैं. महिला मतदाता 148017, पुरुष मतदाता 164194, 1 ट्रांसजेंडर एवं 295 सर्विस वोटर हैं. दिव्यांग मतदाता 4887 हैं. बुजुर्ग 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता 2620 हैं. कुल 468 मतदान केंद्र हैं. 100 अतिसंवेदनशील बूथ, 255 संवेदनशील एवं सामान्य 113 बूथ हैं. मॉडल बूथों की संख्या 31 है. कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल व बीजेपी प्रत्याशी योगेश्वर महतो बाटुल समेत 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं
चुनाव मैदान में 12 प्रत्याशीदुमका विधानसभा उपचुनाव में कुल 12 उम्मीदवार हैं. पुरूष मतदाता 126210, महिला मतदाता 124510 यानी कुल मतदाता 250720 हैं. सर्विस वोटर 274 हैं. कुल 368 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है. यहां भाजपा से डॉ लुइस मरांडी व झामुमो से बसंत सोरेन समेत 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.
बसपा प्रत्याशी लालचंद महतो ने किया वोटझारखंड के पूर्व मंत्री व बेरमो सीट से बसपा के प्रत्याशी लालचंद महतो ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने डाला वोटबेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने वोट डाला.
दुमका में 32.62 फीसदी, बेरमो में 28.57 फीसदी वोटिंगदुमका विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 32.62 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि बेरमो विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव में 28.57 फीसदी मतदान हुआ.
कंट्रोल रूम पहुंचे एसपीबेरमो विधानसभा सीट के लिए हो रहे उपचुनाव के बीच बोकारो के पुलिस अधीक्षक कंट्रोल रूम पहुंचे और चुनाव कार्यों की जानकारी ली.
20 फीसदी वोटिंग, कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल ने किया मतदानबेरमो विधानसभा क्षेत्र के चंद्रपुरा प्रखंड की तारमी व तुरियो पंचायत के सात मतदान केंद्रों में 10:30 बजे तक 20 फीसदी मतदान हुआ. बेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने मतदान किया.
दिव्यांग वोटरों में भी उत्साहदुमका विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग वोटरों में वोटिंग को लेकर उत्साह है. प्राथमिक विद्यालय, मोरटंगा के मतदान केंद्र संख्या 144 में जीवन मल्लाह ने मतदान किया.
पहली बार मतदान से उत्साहित रुशालीदुमका विधानसभा क्षेत्र में पहली बार मतदान कर रहे वोटरों में भी काफी उत्साह दिख रहा है. पहली बार वोट डालने के बाद उत्साहित रुशाली मुखर्जी.
मतदान केंद्र का जायजा लेतीं निर्वाचन पदाधिकारीदुमका विधानसभा क्षेत्र में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त बी राजेश्वरी ने दुमका क्लब स्थित मतदान केंद्र का निरीक्षण किया. इस दौरान पीठीसीन पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये.
सोशल डिस्टैंसिंग के साथ कर रहे वोटिंगबेरमो विधानसभा उपचुनाव में मतदान के लिए कथारा स्थित सीसीएल कथारा ऑफिसर्स क्लब बूथ संख्या-28, बोडिया यादव टोला संख्या-29 एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोडिया बूथ संख्या-30 में वोटिंग के लिए मतदाता अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.
युवा वोटर ने किया पहली बार मतदानबेरमो विधानसभा क्षेत्र में राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाराडीह के बूथ नंबर 316 पर महेश्वर हांसदा ने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
बुजुर्ग वोटरों में उत्साहबेरमो विधानसभा उपचुनाव को लेकर हर वर्ग में उत्साह है. बुजुर्ग वोटर भी ठंड की परवाह किये बगैर मतदान केंद्र की ओर जा रहे हैं.
विधायक स्टीफन मरांडी ने की वोटिंगदुमका में झामुमो से महेशपुर के विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी ने शहर की बूथ संख्या 25 में मतदान किया.
बुजुर्ग को मतदान केंद्र पर ले जाते परिजनबेरमो विधानसभा क्षेत्र की चिलगड्डा पंचायत के गोपालपुर में एक बुजुर्ग वोटर को मतदान केंद्र पर परिजन ले जा रहे हैं.
मतदान केंद्र पर पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगलबेरमो से कांग्रेस प्रत्याशी कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह बूथ संख्या 112 में मतदान के लिए अपनी माता व पत्नी के साथ पहुंचे.
ठंड को मात दे रहे मतदाताओं में उत्साहबेरमो उपचुनाव को लेकर वोटरों में उत्साह दिख रहा है. मतदाता ठंड को मात देते हुए मतदान शुरू होने से पहले बूथों पर पहुंच चुके थे. मतदान के लिए युवा, बुजुर्ग, महिला, पुरूष, दिव्यांग मतदाताओं में उत्साह दिख रहा है. बूथों पर मतदाताओं की कतार लगी है. सुबह सात से नौ बजे तक विधानसभा क्षेत्र में 12.67 प्रतिशत मतदान हो चुका है. बेरमो एसडीएम अनंत कुमार मतदान केंद्रों का जायजा ले रहे हैं.
मतदान केंद्र पर पहुंचीं बीजेपी प्रत्याशी लुइस मरांडीदुमका में शहर के जिला स्कूल में बनाये गये बूथ पर भाजपा प्रत्याशी डॉ लुइस मरांडी पहुंचीं.
दुमका में 13.89 फीसदी, बेरमो में 12.67 फीसदी मतदानझारखंड की दो विधानसभा सीटों के लिए हो रहे मतदान के बीच सुबह नौ बजे तक दुमका में 13.89 फीसदी वोटिंग हुई , जबकि बेरमो में 12.67 फीसदी मतदान हुआ.
बुजुर्ग महिलाओं ने भी किया मतदानवोटिंग को लेकर चंद्रपुरा में उत्साह, बुजुर्ग महिलाओं ने भी किया मतदान
अपनी बारी का इंतजार करते मतदाताप्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय जैना मोड़, टांड़ मोहनपुर पंचायत, बूथ संख्या 301 से 304 पर अपनी बारी का इंतजार करते मतदाता.
हेमंत की सरकार डूबती नाव है : बाबूलालभाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि दुमका-बेरमो उपचुनाव में एनडीए की दोनों सीटों पर जीत तय है़ उपचुनाव के बाद हेमंत सोरेन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी़ भाजपा ने इस सरकार को गिराने की कोई रणनीति नहीं बनायी है़ हेमंत सोरेन की सरकार डूबती नाव है.
उपचुनाव के कारण डिप्लोमा परीक्षा स्थगितझारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा राज्य के कुछ हिस्सों में तीन नवंबर 2020 को विधानसभा उपचुनाव के कारण बैकलॉग पेपर क्लियरेंस के लिए डिप्लोमा परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. तीन नवंबर को डिप्लोमा द्वितीय व पाचवें सेमेस्टर समर स्पेशल परीक्षा स्थगित कर दी गयी है. डिप्लोमा पांचवें सेमेस्टर की परीक्षा अब सात नवंबर को दिन के 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक होगी. जबकि डिप्लोमा दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा अब नौ नवंबर को दिन के 11 बजे से अपराह्न दो बजे तक होगी.
24 में से नौ जिलों में भाजपा का नाम लेनेवाला नहीं : झामुमोदुमका बेरमो उपचुनाव के बीच झामुमो के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जिस पार्टी भाजपा की वकालत कर रहे हैं, उसका राज्य के 24 जिलों में से नौ जिलों में नाम लेनेवाला कोई नहीं है.
मतदाताओं में उत्साहबेरमो विधानसभा उपचुनाव हेतु सभी बूथों पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त माहौल में मतदान शुरू. सभी मतदान केंद्रों पर मार्कपोल की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है. मतदाता शांति से अपनी-अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है. मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. सभी मतदाताओं को कोविड-19 से सम्बंधित प्राप्त दिशा निदेश का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है. इसके लिए तीन लाइन लगाए है, जिसमें 6-6 फीट की दूरी पर गोल घेरा बनाया गया है, मास्क, ग्लब्स, सैनीटाइजर आदि का प्रयोग करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे है.
जारी है मतदानदुमका और बेरमो विधानसभा उपचुनाव के लिए आज सात से शाम चार बजे तक वोट डाले जा रहे है. दुमका में 2,50,720 मतदाता 12 प्रत्याशियों और बेरमो में 3,12,212 वोटर 16 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला करेंगे. दोनों ही सीटों पर सत्ताधारी यूपीए और एनडीए के बीच कड़ा मुकाबला है. दुमका से झामुमो के बसंत सोरेन और भाजपा की लुईस मरांडी के बीच टक्कर है.
posted by: Pritish Sahay