Bokaro News: बोकारो स्टील प्लांट के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा कर प्लांट के सुरक्षित और सफल परिचालन की कामना की. बीएसएल के निदेशक प्रभारी अमरेंदु प्रकाश ने तकनीकी और मानवीय अनुशासन को संयंत्र के धर्म के रूप में अपनाने का संदेश दिया. श्री प्रकाश सहित इडी बीके तिवारी, संजय कुमार, एस रंगानी, जे दास गुप्ता, ए श्रीवास्तव सहित अन्य ने नगर व प्लांट परिसर के विभिन्न विभागों में पूजा अर्चना की.
ईएसएल के कर्मचारियों ने मनायी विश्वकर्मा पूजा
दूसरी ओर ईएसएल स्टील लिमिटेड के कर्मचारियों ने भी पूजा की. प्लांट में 12 स्थानों पर मूर्ति स्थापित की गयी थी. मैथन फील्ड में आयोजित मुख्य पूजा गतिविधियों का नेतृत्व अनृत मुखर्जी (निदेशक, केंद्रीय इंजीनियरिंग) व सुनील कुमार (निदेशक, परियोजना) ने किया. कई अन्य अधिकारियों ने भी भगवन विश्वकर्मा की प्रार्थना की. मौके पर रवीश शर्मा (सीओओ), खिरोद कुमार बारिक (उप सीएचआरओ), नितेश निराला (निदेशक, लौह और विद्युत), रवि रंजन (निदेशक, इस्पात), आशीष रंजन, हेड, सीएसआर, ईआर व पीआर, कुंदन कर्ण (प्रमुख, एचआरबीपी), अशोक कुमार श्रीवास्तव (एचओडी, सिविल) मौजूद थे.
विश्वकर्मा मंदिर में हुआ महाभोग प्रसाद का वितरण
विश्वकर्मा समाज बोकारो के तत्वावधान में विश्वकर्मा मंदिर, सेक्टर 4 जी में विशेष रूप से पूजा की गयी. बोकारो विधायक बिरंची नारायण, सिटी काॅलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ एसके शर्मा व सेक्टर 4 थाना प्रभारी अजय प्रसाद मौजूद थे. शाम में आरती के बाद महाभोग प्रसाद का वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में वीपी शर्मा, रामसागर प्रसाद, नुनूलाल विश्वकर्मा, मधुसूदन शर्मा, अरुण शर्मा, लालाबाबू शर्मा, रामलखन मिस्त्री, सियालाल शर्मा, रामानन्द शर्मा, साधुमन शर्मा, सुभाष शर्मा, कैलाश शर्मा, रामजी मिस्त्री, रामनाथ शर्मा, चंदन कुमार, बृहस्पति शर्मा, मनोज कुमार शर्मा, मनोज पाण्डेय आदि का योगदान रहा. उधर, विधायक ने झोपड़ी कॉलोनी में पूजा पंडाल का उद्घाटन किया.
सेक्टर-12 स्थित सुधा डेयरी में भी हुई पूजा
सेक्टर-12 स्थित बोकारो सुधा डेयरी में शनिवार को भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा-अर्चना की गयी और प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान मुख्य कार्यपालक रवींद्र कुमार, उपप्रबंधक विपणन संजय नारायण सिंह, बिनोद कुमार, हेमंत कुमार, आरके रमण, दिनेश दिवाकर सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे.
चास में भी पूजे गए भगवान विश्वकर्मा
चास व आसपास के क्षेत्रों में शनिवार को धूमधाम से भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गयी. चास के धर्मशाला मोड़, महावीर चौक, पुराना बाजार फल मंडी, आइटीआइ मोड़, चेकपोस्ट, कालापत्थर, पुपुनकी, मामरकुदर, पिंड्राजोरा सहित कई जगहों पर श्रद्धालुओं ने प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की. साथ ही अनेकों श्रद्धालुओं ने मंदिर व घर पर भी पूजा की. दर्जनों जगहों पर रविवार को प्रतिमा का विसर्जन किया गया.
बालीडीह में धूमधाम से मना विश्वकर्मा पूजा
बालीडीह थाना क्षेत्र स्थित कल-कारखानों सहित रेलवे के विभिन्न विभागों में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित कर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की. वहीं इस बार रेलवे स्टेशन क्षेत्र में लोको पायलट द्वारा लगाया जाने वाला मेला नहीं लगा. पूजा स्थल भी लोको कॉलोनी फील्ड से दूर एआरएम बिल्डिंग के करीब बनाया गया था. मेला नहीं लगने के कारण पहले की अपेक्षा इस बार लोगों का हुजूम भी कम नज़र आया.