Loading election data...

Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में मानसून सक्रिय, कब तक होगी अच्छी बारिश, कब होने वाली है भारी बारिश

झारखंड में मानसून (Monsoon in Jharkhand) सक्रिय है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवात (Cyclone in the Bay of West Bengal) बन रहा है. इसके अगले 24 घंटे में निम्न दबाव में बदलने की उम्मीद है. इससे 28 और 29 अगस्त को भारी बारिश (heavy rain) हो सकती है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2021 12:58 PM

Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज : झारखंड में मानसून सक्रिय है. राज्य के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे में अच्छी बारिश हुई. मौसम केंद्र के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार अगले पांच-छह दिनों तक झारखंड में अच्छी बारिश होगी. आज शनिवार और कल रविवार को भारी बारिश हो सकती है. आज कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका है.

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बन रहा है. इसके अगले 24 घंटे में निम्न दबाव में बदलने की उम्मीद है. इससे 28 और 29 अगस्त को झारखंड के कई इलाकों में‍ भारी बारिश हो सकती है. 28 और 29 अगस्त को राजधानी रांची में आकाश में बादल छाये रहेंगे. मौसम विज्ञानिकों की मानें, तो 30 और 31 अगस्त को भी कई इलाकों में एक बार मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.

Also Read: Weather Update : झारखंड में रक्षा बंधन के उल्लास के बीच इन जिलों में होने वाली है बारिश, वज्रपात की भी आशंका

आज 28 अगस्त (शनिवार) को बारिश का ज्यादा असर राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्सों (देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ व साहिबगंज) में हो सकता है. कहीं-कहीं वज्रपात की भी आशंका है. 29 अगस्त को राज्य के उत्तर-पश्चिमी इलाकों (पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार व लोहरदगा) में इसका विशेष असर दिखेगा.

Also Read: झारखंड में बनेगा दुनिया का सबसे ऊंचा बौद्ध स्तूप, चतरा का इटखोरी बनेगा विश्वस्तरीय धार्मिक पर्यटन स्थल

झारखंड में हफ्तेभर अच्छी बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में चक्रवात बन रहा है. इसके निम्न दबाव में बदलने से 28 और 29 अगस्त को झारखंड के कई इलाकों में‍ भारी बारिश हो सकती है. शनिवार और रविवार को राजधानी रांची में आकाश में बादल छाये रहेंगे. मौसम विज्ञानिकों के अनुसार 30 और 31 अगस्त को भी कई इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. झारखंड में मानसून के अभी सक्रिय रहने का अनुमान है. इससे अच्छी बारिश होती रहेगी.

Also Read: झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत बिगड़ी, रांची के मेदांता में चल रहा इलाज

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version