Jharkhand Weather Forecast : झारखंड के इन जिलों में बदलेगा मौसम का मिजाज, हल्की बारिश के साथ वज्रपात की आशंका, पढ़िए मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का पूर्वानुमान
Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज (सुबोध सिन्हा) : मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार झारखंड के पलामू, गोड्डा, गढ़वा, दुमका, देवघर और पाकुड़ जिले के कुछ भागों में हल्के दर्जे के मेघ गर्जन और बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है. ऐसे में घर से निकलते वक्त सावधान रहें. किसान भाई भी एहतियात बरतें. आपको बता दें कि कल शनिवार को रांची जिले के इटकी प्रखंड क्षेत्र में आंधी के साथ भारी बारिश हुई. इस दौरान करीब आधा घंटा तक छोटे- बड़े ओले भी गिरे. इससे खेतों में लगी फसलों को काफी नुकसान हुआ.
Jharkhand Weather Forecast, रांची न्यूज (सुबोध सिन्हा) : मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार झारखंड के पलामू, गोड्डा, गढ़वा, दुमका, देवघर और पाकुड़ जिले के कुछ भागों में हल्के दर्जे के मेघ गर्जन और बारिश के साथ वज्रपात की आशंका है. ऐसे में घर से निकलते वक्त सावधान रहें. किसान भाई भी एहतियात बरतें. आपको बता दें कि कल शनिवार को रांची जिले के इटकी प्रखंड क्षेत्र में आंधी के साथ भारी बारिश हुई. इस दौरान करीब आधा घंटा तक छोटे- बड़े ओले भी गिरे. इससे खेतों में लगी फसलों को काफी नुकसान हुआ.
रांची जिले के इटकी प्रखंड में तेज आंधी और बारिश में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये. कई स्थानों पर पेड़ की डाली टूट कर बिजली के तार पर गिर जाने से बिजली व्यवस्था चरमरा गयी थी. इटकी- रांची व गुमला- रांची मुख्य मार्ग जाम हो गया था. जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर करीब ढाई बजे आयी तेज आंधी व बारिश के कारण इटकी कोईरी टोला के फल विक्रेता सुबोध महतो के मकान की छत का एस्बेस्टस उड़ गया था. इससे मकान में रखे इन्वर्टर व टीवी सहित अन्य सामान बर्बाद हो गये. वहां रखे सेब व केला सहित अन्य फलों को भी काफी नुकसान हुआ. मकान के समीप खड़ी उसकी मारुति वैन भी क्षतिग्रस्त हो गयी. सुबोध के अनुसार उन्हें करीब दो लाख रुपये की क्षति हुई है.
इटकी प्रखंड की बनिया टोली में शनिवार को गोविंद यादव के मकान के ऊपर बने शादी का पंडाल उखड़ कर गिर गया. रामसेवक गोप व रामबृक्ष गोप की चहारदीवारी गिर गयी. मौसीबाड़ी में विष्णु महली व नेमाजन खातून के मकान पर पेड़ की डाली टूट कर गिर गयी. मस्जिद ए सैयदा का वजू खाना की छत का एस्बेस्टस उड़ गया. एकता नगर में खड़ी दो कार क्षतिग्रस्त हो गयी. रानीखटंगा में पेड़ गिर जाने से एतवा उरांव का एक बैल व दो बकरी मर गयी. रांची- इटकी मार्ग में साहबमोड़ व रांची-गुमला मुख्य मार्ग में गढ़गांव के समीप पेड़ गिर जाने से घंटों मार्ग जाम रहा. एकता नगर, स्टेशन रोड व पुराना थाना सहित दर्जनों स्थानों पर पेड़ व पेड़ की डाली टूट कर गिर जाने से कई स्थानों पर बिजली खंभा व तार क्षतिग्रस्त हो गया. हटिया-बेड़ो 33 हजार व 11 हजार वोल्ट लाइन में खराबी आ जाने से इटकी,बेड़ो व नगड़ी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप पड़ गयी थी.
Also Read: मधुपुर से झामुमो विधायक व झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ, स्पीकर ने दिलाई शपथPosted By : Guru Swarup Mishra