Jharkhand Weather: झारखंड के 15 जिलों में 3 घंटे में आंधी के साथ भारी वर्षा-वज्रपात की चेतावनी
Jharkhand Weather: झारखंड के 15 जिलों में अगले 3 घंटे में आंधी के साथ भारी वर्षा होगी. कुछ जगहों पर वज्रपात भी हो सकता है. आईएमडी ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Jharkhand Weather: झारखंड के 15 जिलों में में अगले 3 घंटे में आंधी के साथ भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने शनिवार (29 जून) की रात को इसका अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने जारी किया वर्षा-वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के रांची स्थित मौसम केंद्र ने थोड़ी देर पहले ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस तात्कालिक चेतावनी में कहा गया है कि बोकारो, चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, हजारीबाग, जामताड़ा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़ और सिमडेगा जिले में कुछ जगहों पर दो से तीन घंटे में तेज आंधी के साथ वज्रपात होने की आशंका है.
40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
मौसम विभाग ने कहा कि इन 15 जिलों में 3 घंटे में गरज के साथ वज्रपात हो सकता है. इन 15 जिलों में कुछ जगहों पर तेज हवा भी चल सकती है. हवा की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है. इसलिए मौसम को देखते हुए मौसम विभाग ने कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं. कहा है कि मौसम खराब होने की स्थिति में बिजली के खंभों के पास न रहें. पेड़ों से भी दूर रहें.
रांची में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी
इस बीच, रांची में शाम से बारिश हो रही है. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने सवा सात बजे ही एक चेतावनी जारी करके कहा था कि राजधानी रांची में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की प्रबल संभावना है. मानसून के देरी से आने की वजह से झारखंड में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे. इस बारिश से लोगों को थोड़ी राहत मिलेगी.
सबसे ज्यादा 57 मिलीमीटर वर्षा पलामू के डालटेनगंज में
राजधानी रांची का अधिकतम तापमान आज 32.7 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. जमशेदपुर का उच्चतम तापमान 36.3 डिग्री और डालटेनगंज का 38.4 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. जमशेदपुर में 5 मिलीमीटर और डालटेनगंज में 57 मिलीमीटर वर्षा हुई. धनबाद में 28 मिमी, खूंटी में 4.5 मिमी, लातेहार में 21.5 मिमी, लोहरदगा में 13.5 मिमी, पश्चिमी सिंहभूम में 4 मिमी और रांची में शाम 5:30 बजे तक 0.5 मिमी वर्षा हुई थी.
Also Read
Jharkhand Weather: फिर बदलेगा झारखंड का मौसम, बारिश-वज्रपात के आसार
आने वाले 4 दिनों तक कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, कहां होगी बारिश, कितना बढ़ेगा तापमान, पढ़ें IMD अपडेट