14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Weather News: Diwali पर बदला मौसम का मिजाज, बोकारो में झमाझम बारिश से दीपोत्सव का रंग फीका

बोकारो में सोमवार की शाम अचानक मौसम ने यूटर्न ले लिया और शुरू हो गई झमाझम बारिश. अचानक आसमान में काले-काले बादल मंडराने लगे. कुछ ही देर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश होने के कारण अचानक ठंड बढ़ गई. दिवाली पर बारिश से पर्व का रंग फीका पड़ गया.

Jharkhand Weather: झारखंड में दीपों के त्योहार दिवाली को लेकर चारों तरफ उत्साह है. रंगोली, लाइटिंग और दीयों की सजावट पर मौसम के बदले मिजाज ने पानी फेर दिया. बोकारो में सोमवार की शाम अचानक मौसम ने यूटर्न ले लिया और शुरू हो गई झमाझम बारिश. शाम में लगभग 3:30 4:00 बजे के आसपास अचानक आसमान में काले-काले बादल मंडराने लगे. कुछ ही देर बाद झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश होने के कारण अचानक ठंड बढ़ गई. बारिश के कारण दीपोत्सव का रंग फीका पड़ गया.

झमाझम बारिश से बढ़ी ठंड

झारखंड के बोकारो जिले में सोमवार को मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश होने लगी. इससे ठंड तो बढ़ी ही, बारिश ने दिवाली की सारी तैयारी पर पानी फेर दिया. वैसे मौसम विभाग ने पूर्व में ही घोषणा कर दी थी कि दीपावली के दिन बारिश होगी. सोमवार की सुबह खिली धूप निकली. हालांकि, आसमान में बादल रह-रह कर दिख रहे थे. अपराहन 3:00 बजे के आसपास मौसम ने मिजाज बदल दिया. अचानक आसमान में काले बादल छा गए और बारिश होने लगी. मौसम के बदले मिजाज से ठड बढ़ गयी है. इतना ही नहीं, दिवाली का उत्साह भी फीका पड़ गया. दिवाली को लेकर लोगों ने घरों को रोशन करने व पटाखा फोड़ने को लेकर काफी तैयारी की थी, लेकिन मौसम के बदले मिजाज से पूरी तैयारी पर पानी फेर दिया.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: दिवाली पर झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, क्या है पूर्वानुमान

दिवाली पर बारिश की खलल

बोकारो में सोमवार की शाम 1 घंटे बारिश हुई. बारिश रुकने के बाद भी आसमान में बादल छाए हुए हैं. बारिश ने दिवाली का मजा किरकिरा कर दिया. घर के द्वार-आंगन में बनी रंगोली बारिश के कारण धूल गई. इसका प्रभाव लाइटिंग पर भी पड़ा. बच्चों को भी पटाखा फोड़ने में परेशानी हुई. बारिश के कारण दीपोत्सव का उत्साह थोड़ा फीका हो गया.

Also Read: Diwali 2022: झारखंड में दिवाली पर क्यों दी जाती है लाल रंग के मुर्गे की बलि, क्या है मान्यता

रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें