Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम का कहर, वज्रपात की चपेट में आने से तीन की मौत

झारखंड के बोकारो में वज्रपात की चपेट में आने से एक युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गयी है. जबकि दो घायल हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Sameer Oraon | May 31, 2024 8:35 PM
an image

बोकारो : झारखंड का मौसम इन दिनों लोगों पर कहर ढा रहा है. ताजा मामला बोकारो का है. जहां वज्रपात के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि दो लोग घायल हैं. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बरमसिया ओपी क्षेत्र के नूतनडीह में गुरुवार की रात दाह-संस्कार कर श्मशान घाट से बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे. उसी दौरान वज्रपात हो गया. जिसमें नूतनडीह निवासी 45 वर्षीय बादल राय और पार्थ राय की मौत हो गयी. वहीं दूसरी बाइक पर सवार दुगाई बनर्जी और तारू बनर्जी घायल हो गये.

दाह-संस्कार से लौटते वक्त आ गये वज्रपात की चपेट में

मृतकों के परिजनों ने बताया कि बोकारो के नूतनडीह नामक इलाके में कई लोग पास में स्थित गुवाई नदी के किनारे दाह-संस्कार के लिए गये थे. वहां से सभी घर लौट रहे थे. रात में अचानक आंधी-बारिश व तेज गर्जना शुरू हो गयी. गांव से लगभग 500 मीटर दूर स्थित एक मैदान में सभी रूक गये. उसी दौरान दोनों बाइक पर सवार चार लोग वज्रपात की चपेट में आकर घायल हो गये. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी लाया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिए किसी अन्य अस्पताल में रेफर कर दिया. लेकिन इलाज के दौरान दो व्यक्तियों की मौत हो गयी.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: प्रचंड गर्मी ले रही है लोगों की जान

वज्रपात की चपेट में आकर युवती की मौत

इधर दूसरी तरफ जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले खुले पंचायत के कुशुलमुंडू गांव में वज्रपात के कारण एक 23 वर्षीय य़ुवती आशा कुमारी की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक वह गुरुवार रात 10 बजे अपने घर के आंगन में बैठी थी. उसी वक्त वह वज्रपात की चपेट में आ गयी. घटना की सूचना पाकर शुक्रवार की सुबह आठ बजे जरीडीह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए बोकारो भेज दिया. परिजनों ने बताया कि आशा ने अपनी मां को खाना बनाने की बात कह कर अपने घर के आंगन में बैठी थी, उसी दौरान ये हादसा हो गया.

Exit mobile version