गोमिया के पड़रिया गांव में जब सूख गया तालाब तब ग्रामीणों ने एक किलोमीटर दूर से नाली बना पहुंचाया पानी

जिले के गोमिया प्रखंड‌ का पड़रिया गांव इन दिनों पानी की संकट‌ से जूझ‌ रहा है. सावन के महीने में भी बारिश नहीं होने से खेत-खलिहान तो सूख ही गए हैं, वहीं अब गांव के तालाब और कुएं भी सूखने लगे हैं. इस समस्या से निजाद पाने के लिए ग्रामीणों ने एक किलोमीटर नाली बना पानी पहुंचाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2022 12:46 PM

Bokaro News: जिले के गोमिया प्रखंड‌ का पड़रिया गांव इन दिनों पानी की संकट‌ से जूझ‌ रहा है. सावन के महीने में भी बारिश नहीं होने से खेत-खलिहान तो सूख ही गए हैं, वहीं अब गांव के तालाब और कुएं भी सूखने लगे हैं. ग्रामीणों को अब चिंता सता रही है कि आने वाले दिनों में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इंसान के साथ मवेशियों के लिए भी पानी संकट हो जाएगी. गांव में स्थिति ऐसी हो गयी है कि टैंकर से पानी लाकर श्राध कर्म पूरा किया गया.

एक किलोमीटर नाली बना पहुंचाया पानी

पानी की समस्या का निदान पाने के लिए पड़रिया गांव के ग्रामीणों ने अनोखा रास्ता निकाला. गांव से एक किलोमीटर दूर पानी की टंकी है. इस टंकी से पानी ओवर फ्लो होकर बहता रहता है. ग्रामीणों ने रविवार को इस टंकी से गांव के तालाब तक नाली बना दिया. इसके बाद से टंकी से हमेशा बहने वाला पानी नाली की मदद से गांव के तालाब तक पहुंचने लगा.

ऐसे हुआ नाली का निर्माण

इस संबंध में ग्रामीण लखन यादव और मुकेश यादव ने बताया कि गोमिया के पूर्व विधायक माधव लाल सिंह की मदद से जेसीबी मशीन से नाली की खुदाई की गई. उन्होंने बताया कि वर्षा नहीं हो रही है, जिसके कारण उनके गांव के निकट तालाब सूखने लगे हैं. उनके गांव के ग्रामीण तालाब के पानी में नहाने और अन्य जरूरत के अनुसार काम करते हैं.

भविष्य को ध्यान में रख बनाया नाली

ग्रामीणों ने बताया कि गांव में जो तालाब है, उसपर अधिकांश ग्रामीण निर्भर करते हैं. घर का काम से लेकर मवेशियों को पानी तक वहीं से होता है. ग्रामीणों का कहना है कि जब बरसात के मौसम में ही तालाब का पानी सूखने लगा है तब आने वाले दिनों में काफी संकट होने की अनुमान है. इसी को ध्यान में रखकर ऐसा उपाय किया गया है. उन्होंने पूर्व विधायक को आभार जताया कि इस काम में उनका सहयोग प्राप्त हुआ. मौके पर सुरेंद्र यादव, मंटू, मनोज,राथो, देवकुमार, जुगनू, राहुल और फंटूश यादव शामिल थे.

रिपोर्ट-नागेश्वर

Next Article

Exit mobile version