शिबू सोरेन और हेमंत की सोच पर चलेगा झारखंड : मथुरा
शिबू सोरेन और हेमंत की सोच पर चलेगा झारखंड : मथुरा
फुसरो. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी मथुरा प्रसाद महतो ने शनिवार को करगली गेट स्थित पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. झामुमो फुसरो नगर कमेटी तथा झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के ढोरी, बीएंडके व कथारा कमेटी के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया. श्री महतो ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सोच झारखंड में चलने वाली नहीं है. झारखंड केवल शिबू सोरेन और हेमंत सोरेन की सोच पर चलेगा. झारखंड में मोदी की कोई लहर नहीं है. इसके कारण लगभग हर उपचुनाव में एनडीए की पराजय हुई है. लोकसभा चुनाव में झारखंड की सभी 14 सीटें इंडिया गठबंधन जीतेगी. कहा कि दूसरे राज्य से यहां कमाने-खाने आने वालों का झामुमो ने स्वागत किया है. लेकिन हमलोग अपने हक के लिए हमेशा आवाज उठाते रहेंगे. आज स्थानीय लोग हाशिए पर हैं. विस्थापितों की जमीन ले ली गयी, लेकिन मुआवजा और नौकरी नहीं दिया गया. मौजूदा केंद्र सरकार का रवैया मजदूर, किसान, युवा, रोजगार विरोधी है. जिस राज्य में एनडीए की सरकार नहीं है, वहां की सरकार को परेशान किया जा रहा है. झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फंसाया गया. मौके पर जिला उपाध्यक्ष घुनू हांसदा, संयुक्त सचिव पानबाबु केवट, बनबीर मिश्रा, युवा नेता भोलू खान, नगर अध्यक्ष दीपक महतो, सचिव अनिल रजवार, उपाध्यक्ष टेकनारायण महतो, महताब खान, हर्ष कुमार, जितेंद्र नायक, सूरज बाउरी, महिला मोर्चा अध्यक्ष सोनी देवी, अल्पसंख्यक अध्यक्ष गोल्डन सिद्दिकी, व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष दीपक गुप्ता, शिवशंकर शर्मा, राजेश सुपन, रणधीर राम, अजय साव, झाकोमयू ढोरी सचिव जयनाथ मेहता, राम अवतार सिंह, मोहरी महतो, खेदु लाल, जयप्रकाश महतो, मिथिलेश सिंह, बीएंडके सचिव किशोर कुमार आदि मौजूद थे.