झारखंड : श्रीराम मंदिर अयोध्या से आया पूजित अक्षत घर-घर वितरण करेंगे कार्यकर्ता
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद की जिला टोली की बैठक शनिवार को सेक्टर 03 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में हुई.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ व विश्व हिंदू परिषद की जिला टोली की बैठक शनिवार को सेक्टर 03 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में हुई. आरएसएस के प्रांत कार्यवाह संजय ने बताया कि अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर में 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम विराजेंगे. इस निमित एक जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक झारखंड के 30 लाख परिवारों के बीच अयोध्या धाम के पूजित अक्षत वितरण आरएसएस व विहिप के कार्यकर्ता करेंगे. प्रांत कार्यवाह श्री संजय ने कहा कि झारखंड के 30 लाख परिवार को श्रीराम लला प्राण प्रतिष्ठा के निमित्त क्षेत्र के सभी मंदिर को अयोध्या धाम का प्रतीक मानकर 22 जनवरी को धार्मिक अनुष्ठान, महाआरती व रात्रि में अपने-अपने घरों में दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया जायेगा. इसके बाद सभी हिंदू जनमानस को फरवरी मास के बाद एक बार पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ललाजी का दर्शन करने जाने का भी निमंत्रण दिया जायेगा. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष सुभाष नेत्रगांवकर ने कहा :अयोध्या से लाये गए पूजित अक्षत को बोकारो के सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला केंद्र से प्रखंड व पंचायत केंद्र तक पहुंचाया जायेगा. बोकारो जिला के 2.5 लाख परिवार समेत सभी हिंदुओं के घर-घर अक्षत पहुंचाया जायेगा.
दी गयी जिम्मेदारी
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संघ की सभी अनुषांगिक इकाई मसलन, अखिल भारतीय विधार्थी परिषद, एकल अभियान, पूर्व सैनिक सेवा परिषद, अधिवक्ता संघ, आरोग्य भारती, भारतीय जनता पार्टी, विद्या भारती के कार्यकर्ता योगदान देंगे. खंड व प्रखंड टोली सहित जिला टोली बनाया गया. इसमें विश्व हिंदू परिषद के संतोष कुमार, आरएसएस के नगर कार्यवाह रतन, महानगर संघचालक रंजीत को मुख्य रूप से दायित्व दिया गया.
ये थे माैजूद
मौके पर बजरंग दल प्रांत संयोजक दीपक ठाकुर, विहिप के विभाग से विनय कुमार, धनबाद के संघ के विभाग प्रचारक प्रदीप बाग, राजेश दुबे, संजय चालक, अशोक कुमार, विहिप के जिला मंत्री संजीव कुमार, आरएसएस के धीरेंद्र गोप, प्रशांत, अभय श्रीवास्तव, भाजपा से रोहित लाल सिंह, कुमार अमित, संजय त्यागी, राकेश मोदक, अनिल सिंह, राजेश व अन्य मौजूद थे.
Also Read: झारखंड : बोकारो जिला के पांच गांव बनेंगे स्मार्ट एग्री विलेज