झारखंड के 10वीं-12वीं के स्टेट टॉपर पुरस्कृत, जमशेदपुर के 8 मेधावियों को मिला सम्मान
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के 10वीं व 12वीं के टॉपर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को पुरस्कृत किया. तीनों बोर्ड के स्टेट टॉपर को उन्होंने पुरस्कृत किया. सेकेंड व थर्ड टॉपर को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया गया. 12वीं के टॉपर को तीन लाख, सेकेंड टॉपर को दो व थर्ड टॉपर को एक लाख का रुपये का चेक दिया गया. वहीं मैट्रिक के टॉपरों को क्रमश: एक लाख, 75 हजार व 50 हजार रुपये की राशि दी गयी. जमशेदपुर के आठ टॉपरों को भी सम्मान मिला. सीएम ने कहा कि सरकार विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति देगी.
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल, सीबीएसइ व आइसीएसइ बोर्ड के 10वीं व 12वीं के टॉपर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार को पुरस्कृत किया. तीनों बोर्ड के स्टेट टॉपर को उन्होंने पुरस्कृत किया. सेकेंड व थर्ड टॉपर को जिला स्तर पर पुरस्कृत किया गया. 12वीं के टॉपर को तीन लाख, सेकेंड टॉपर को दो व थर्ड टॉपर को एक लाख का रुपये का चेक दिया गया. वहीं मैट्रिक के टॉपरों को क्रमश: एक लाख, 75 हजार व 50 हजार रुपये की राशि दी गयी. जमशेदपुर के आठ टॉपरों को भी सम्मान मिला. सीएम ने कहा कि सरकार विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति देगी.
ये टॉपर हुए पुरस्कृत
जैक बोर्ड
मनीष कुमार कोटियार
अमित कुमार
नंदिता हरिपाल
शुभम ठाकुर
रूपा कुमारी
सीबीएसइ बोर्ड
हर्ष राय
प्रभात रंजन
हर्षा प्रियम
रिया श्रीवास्तव
हार्दिक अग्रवाल
सृजन शास्वत
Also Read: शहीद अलबर्ट एक्का की शहादत दिवस पर भावुक हुई पत्नी बलमदीना, समाधि स्थल के सौंदर्यीकरण की उठी मांग
आइसीएसइ बोर्ड
अद्रिका घोष
ऐश्वर्या सेन
Posted By : Guru Swarup Mishra