झारखंड की बेटियों ने पेरिस में किया कमाल, भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम ने जीता गोल्ड
Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज (निसार) : पेरिस में आयोजित विश्व कप तीरंदाजी स्टेज 3 में भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम में झारखंड की तीन तीरंदाज दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कोमोलिका बारी शामिल थीं.
Jharkhand News, जमशेदपुर न्यूज (निसार) : पेरिस में आयोजित विश्व कप तीरंदाजी स्टेज 3 में भारतीय महिला रिकर्व तीरंदाजी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. भारतीय टीम में झारखंड की तीन तीरंदाज दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कोमोलिका बारी शामिल थीं.
भारतीय टीम ने फाइनल में अपने से एक रैंक ऊपर वाली टीम मेक्सिको को 5-1 से हराया. टाटा आर्चरी एकेडमी की तीनों खिलाड़ी हाल ही में हुए ओलंपिक क्वालीफायर मुकाबले में कोलंबिया से हार गई थीं, लेकिन वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया.
टीम की कोच पूर्णिमा महतो ने बताया कि टीम ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने कहा कि ओलंपिक में क्वालीफाई नहीं करने का उनको काफी मलाल है क्योंकि हमारी टीम शानदार फॉर्म में थी. अप्रैल महीने में हुए वर्ल्ड कप स्टेज-1 में भी भारतीय महिला टीम ने स्वर्ण पदक हासिल किया था.
Posted By : Guru Swarup Mishra