Bokaro News :हिंदी, भोजपुरी, पंजाबी गानाें पर झूमा बोकारो

Bokaro News : नये साल के स्वागत में उल्लासित रहा बोकारो

By Prabhat Khabar News Desk | January 1, 2025 1:38 AM
an image

Bokaro News : ‘आने वाले साल (2025) को सलाम… जाने वाले साल (2024) को सलाम…’ मंगलवार को 2024 का अंतिम सूर्योदय व अंतिम सूर्यास्त लेकर आया. नये साल के स्वागत व पुराने साल की विदाई को लेकर बोकारो में उल्लास का माहौल दिखा. विभिन्न जगहों पर एकल व सामूहिक स्तर पर जश्न मनाया गया. कहीं डीजे की धुन पर थिरक कर नये साल का स्वागत किया गया तो कहीं आतिशबाजी कर खुशियां बांटी गयी. क्या युवा व क्या बुजुर्ग, हर आयु वर्ग के लोग उत्साहित थे.

रेस्त्रां व होटल में लगी रही भीड़ : साल के अंतिम दिन को यादगार बनाने के लिए हर किसी ने स्वयं के स्तर पर पार्टी सेलिब्रेट किया. बड़ी संख्या में लोगों ने होटल व रेस्त्रां में पार्टी मनायी. रेस्त्रां संचालकों ने भी इस नजरिये से तैयारी कर रखी थी. फिल्मी गानों की मध्यम आवाज के बीच माहौल ऐसा था, मानो बोकारो में मेट्रो सिटी का आनंद मिल रहा हो. बीच-बीच में आनंदित कर देने वाले उद्घोष से खुशियां दोगुणी हो रही थी. पार्टी के बीच रात के 12 बजने का इंतजार लोग बेसब्री से कर रहे थे. बोकारो क्लब में विशेष आयोजन किया गया. यहां उत्साह चरम स्तर पर देखा गया. भोजपुरी, हिंदी, पंजाबी समेत अन्य गानाें के कॉकटेल पर बोकारो देर रात तक झूमता रहा.

आ गया नया साल :

2024 की शाम होने के बाद से ही 2025 के आने की व्याकुलता साफ तौर पर देखी जा रही थी. डांस, गीत, डीजे की धुन पर मतवाले कदमों के बीच हर किसी की निगाह गाहे-बगाहे घड़ी की सुई को निहार रही थी. 04, 03, 02 01 के काउंटडाउन के बीच हैप्पी न्यू ईयर की आवाज से गूंजने लगी. एक-दूसरे को गले लगाकर लोगों ने नये साल की बधाई दी. देर रात की पार्टी व नये साल के आगमन के बाद कई लोगों ने पुराने दर्द को भुलने व जीवन नैया को नये सिरे से शुरुआत करने का संकल्प लिया.

सजाया गया शहर, मंदिरों में विशेष तैयारी :

नये साल के स्वागत को लेकर बोकारो शहर को खूब सजाया गया. शहर के विभिन्न चौक-चौराहाे की सजावट की गयी. रोलेक्स व कहीं-कहीं लाइटिंग के कारण शहर का नजारा देखने लायक था. इधर, मंदिरों में शाम की आरती में लोग उमड़ पड़े. लोग 2024 की गलती से सबक व अच्छी बातों से प्रेरणा लेने के लिए प्रभु के सामने नतमस्तक दिखे. इधर, 2025 की शुरुआत कई लोग देव (भगवान) दर्शन से करते हैं. इसे देखते हुए श्रीराम मंदिर-सेक्टर 01, जगन्नाथ मंदिर-सेक्टर 04, गायत्री मंदिर-सेक्टर 09, श्री अयप्पा मंदिर-सेक्टर 05 समेत अन्य मंदिरों में विशेष तैयारी की गयी है.

अभी तो पार्टी शुरू हुई है :

बोकारो को एक्टिव शहर कहा जाता है. बोकारो वासी हर पल का आनंद लेते हैं. भले ही नया साल का आगमन अब हुआ हो, लेकिन बोकारो में जश्न का दौर पिछले सप्ताह से ही शुरू हो गया था. सिटी पार्क वनभोज स्थल पर विभिन्न संगठनों की पिकनिक मनायी जा रही थी. पिकनिक का यह दौर नये साल के आगमन के साथ बढ़ेगा. सिटी पार्क, गरगा डैम समेत तमाम पिकनिक स्पॉट पर पिकनिक मनाने वालों का उत्साह अगले कई सप्ताह तक देखा जायेगा.

सावधान रहें, सुरक्षित रहें… प्रशासन मुस्तैद :

नये साल के स्वागत में कई बार अति उत्साह का संचार होता है. इस कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. इस नजरिये से जिला प्रशासन भी मुस्तैद है. जिले के विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी. हुड़दंग करने वालों पर विशेष फोकस रहेगा. गोताखोर की व्यवस्था की गयी है, ताकि विपरीत परिस्थिति में स्थिति को संभाला जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version