BOKARO NEWS : गोनियाटो में झूमर नृत्य का आयोजन, 100 टीमों ने लिया भाग
BOKARO NEWS : नावाडीह के गोनियाटो में टिकैत कुमार महतो तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल समारोह के मौके पर सोमवार को झूमर का आयोजन किया गया. इसमें 100 टीमों ने भाग लिया.
बेरमो/बोकारो थर्मल. ऊपरघाट स्थित गोनियाटो के गौसाई टोंगरी में टिकैत कुमार महतो तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल समारोह के मौके पर सोमवार को वृहद झूमर नृत्य का आयोजन किया गया. उद्घाटन गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो, आजसू की डुमरी विस प्रभारी यशोदा देवी, जिप सदस्य खुशबू महतो व मुखिया अमृता मंराडी ने किया. झूमर नृत्य में बोकारो, गिरिडीह, हजारीबाग, धनबाद व रामगढ़ के विभिन्न गांवों की 100 टीमों ने भाग लिया. ग्रामीणों के साथ विधायक, आजसू नेत्री, जिप सदस्य व मुखिया भी मांदर की थाप पर थिरके. झूमर गीतों के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा दूर करने का संदेश दिया गया. छात्राओं ने भी झूमर नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर विधायक ने कहा कि झूमर नृत्य झारखंड की संस्कृति व परंपरा का परिचायक है. हम सभी का दायित्व है कि पुरखों की इस अनमोल धरोहर व विरासत को सहेजने के प्रति सजग रहे. क्षेत्र में इस तरह का आयोजन समय-समय पर होना चाहिए. आजसू नेत्री व जिप सदस्य ने कहा कि झारखंडियों की ताकत उनकी संस्कृति है. आदिवासियों की खासियत है अभाव में खुश रहना. मुखिया ने कहा कि गीत और नृत्य में वही संबंध है जो पवन और मेघ में है. आंतरिक आवेग जब अंग-अंग से प्रतिस्फुटित होता है, तब गीत और नृत्य का जन्म होता है. इस दौरान झूमर टीमों द्वारा शिव-पार्वती, राम-लक्ष्मण व दुर्गा मां तथा भारत माता की आकर्षक झांकियां भी प्रस्तुत की गयी. झूमर नृत्य में भाग लेने वाली सभी टीमों को पुरस्कार में एक-एक बकरा दिया गया. कार्यक्रम में रामचंद्र कुमार अंजाना, उमेश उजागर, कमल प्रसाद, महतो, संजय गिरी, किशोर महतो, भुवनेश्वर कुमार भुवनेश, तुलसी प्रसाद, भैरव महतो, सीताराम मांझी, रामकुमार मंराडी, जितेंद्र महतो, महेंद्र महतो, मनोज कुमार महतो, केदार महतो, दिनेश कुमार महतो, शैलेश कुमार, तुलसी महतो, गणपत महतो, राजेश तुरी, दामोदर महतो, राजेश मुर्मू, बिनोद महतो, मुकेश नायक, रूपेश रविदास, दिलीप मंराडी, जितेंद्र मुर्मू, राजेश मुर्मू, काजल महतो, मनीष कुमार सहित हजारों ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है