Jharkhand News: झुमरा पहाड़ इलाके की बदलेगी तस्वीर, अंबानाला जलस्रोत से बढ़ेगी खेतों की हरियाली
Jharkhand News: अंबानाला में पंप स्टोरेज परियोजना से झुमरा पहाड़ इलाके की तस्वीर बदल जायेगी. सिंचाई की सुविधा से खेतों की हरियाली बढ़ेगी.
Jharkhand News: झारखंड के बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड के उग्रवाद प्रभावित झुमरा पहाड़ के निकट चुटे पंचायत के जलस्रोत अंबानाला में पंप स्टोरेज परियोजना को लेकर डीवीसी कोलकाता के अधिकारी मंत्रणा कर रहे हैं. इस परियोजना से इलाके की सूरत बदल जायेगी. अमन पहाड़ के अंबानाला से काफी मात्रा में पानी का बहाव होता है. पिछले 18 दिसंबर को डीवीसी कोलकाता से आये मुख्य अभियंता सुब्रतो मंडल व डिप्टी चीफ इंजीनियर ए विश्वास को क्षेत्रीय अभियंता अमित कुमार सिंह ने इस बाबत जानकारी दी और अमन पहाड़ की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया.
लुगू पहाड़ क्षेत्र में डीवीसी द्वारा 15 सौ मेगावाट पंप स्टोरेज प्लांट लगाये जाने को लेकर विभाग द्वारा किये जा रहे सर्वे को लेकर जानकारी लेने व विषय वस्तु से वाकिफ होने अधिकारियों की टीम गोमिया आयी थी. तुलबुल पंचायत के पंचायत भवन में आयोजित ग्राम सभा में ये शामिल हुए. श्री मंडल ने कहा कि लुगू पहाड़ में पंप स्टोरेज प्लांट देश का पहला इस प्रकार का प्लांट है, जो इस क्षेत्र के लिये मिला है. इससे न तो पर्यावरण दूषित होगा ना ही वन को क्षति पहुंचेगी. उन्होंने कहा पश्चिम बंगाल के पुरूलिया में इसी प्रकार की परियोजना स्थापित की गयी है. पहले लोगों ने काफी विरोध किया, लेकिन लाभ पहुंचने पर लोगों ने सहयोग किया.
डिप्टी चीफ इंजीनियर राजेश विश्वास ने कहा कि लोगों में समझ आयी तो यह क्षेत्र औद्योगिक के साथ-साथ पर्यटन के क्षेत्र में भी विकास करेगा. बड़ी संख्या में युवा यहां से रोजगार के लिये पलायन करते हैं. उन्हें इसी क्षेत्र में रोजगार के अवसर मिलेंगे. कृषि विकास को बल मिलेगा. बहुत जल्द डीवीसी के वरीय अधिकारी किसी ना किसी रूप में औद्योगिक स्थापना की संभावनाओं पर मंत्रणा करेंगे.
ग्रामीणों का कहना है कि निरंतर बहने वाले जलस्रोत को चेक डैम बनाकर पानी को रोककर कृषि कार्य में लाया जा सकता है. साल के बारहों महीने पानी का उपयोग किया जा सकता है. डीवीसी के द्वारा स्थापित कोनार डैम से अमन पहाड़ व जलस्रोत की दूरी लगभग दस किलोमीटर है. एक माह पहले पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने अंबानाला क्षेत्र का दौरा किया था और इस संदर्भ में उन्होंने आश्वासन दिया था.
रिपोर्ट: नागेश्वर