Jharkhand News: Mrs India के लिए क्वालीफाई हुईं Forever Star India मिसेज बोकारो जीरीहिरी मुर्मू
Jharkhand News : फॉरएवर स्टार इंडिया मिसेज बोकारो जीरीहिरी मुर्मू मिसेज इंडिया के लिए क्वालीफाई हो गयी हैं. वे फॉरएवर स्टार इंडिया मिसेज झारखंड सीजिन-02 की फर्स्ट रनरअप व उपविजेता बनी हैं. जयपुर के होटल मैरियट में आयोजित फॉरएवर मिसेज इंडिया स्टेट फिनाले-02 में दो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था.
मिसेज इंडिया के लिए फॉरएवर स्टार इंडिया मिसेज बोकारो जीरीहिरी मुर्मू क्वालीफाई हो गयी हैं. जयपुर के पांच सितारा होटल मैरियट में आयोजित फॉरएवर मिसेज इंडिया स्टेट फिनाले-02 में (16 से 20 सितंबर 2022) देश के विभिन्न राज्यों से आये दो प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था. तीन महीने की कड़ी मेहनत व कड़ी प्रतियोगिता के बाद इस प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों की 60 प्रतिभागियों की ताजपोशी की गयी. फॉरएवर स्टार इंडिया सिटी विनर मिसेज बोकारो जीरीहिरी मुर्मू ने बोकारो-झारखंड का प्रतिनिधित्व किया. वह मिसेज झारखंड फर्स्ट रनरअप व उप विजेता बनीं. इसके साथ ही ग्रैंड फिनाले मिसेज इंडिया के लिए क्वालीफाई हुईं. इसका आयोजन दिसंबर में होना है.
जीरीहिरी मुर्मू ने बोकारो में बताया कि सभी विजेता व उप विजेता को ताज, शेश, सर्टिफिकेट व गिफ्ट हैंपर्स से सम्मानित किया गया. सभी मॉडल्स ने रैंप वॉक किया. अलग-अलग स्थान पर फोटोशूट करते हुए पोर्टफोलियो तैयार किया. आपको बता दें कि जाहीहिरी मुर्मू 34 वर्ष की हैं और एक बच्ची की मां हैं. उनके पति बैंक में अधिकारी हैं. इनका सपना सफल व्यवसायी बनना है.
जीरीहिरी मुर्मू ने बताया कि बचपन में जब इस तरह की प्रतियोगिता को देखती थी तो सोचती थी कि कभी मैं भी इसमें प्रतिभागी बनूंगी. फॉरएवर स्टार इंडिया प्रतियोगिता के बारे में ऑनलाइन जानकारी मिली. इसमें रजिस्ट्रेशन किया. एक हल्की-सी उम्मीद थी कि शायद मौका मिले ऑडिशन राउंड तक जाने का. ऑनलाइन ऑडिशन के लिए फोन आया और इसके लिए साथ ही फॉरएवर स्टार इंडिया का सफर शुरू हुआ. सिटी राउंड में सफलता मिलने के बाद स्टेट राउंड में बेहतर रिस्पांस रहा. अब मिसेज इंडिया की तैयारी है.
नाम : जीरीहिरी मुर्मू
उम्र : 34 साल
पिता : सिद्धेश्वर हेंब्रम (ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड कोलकाता के पूर्व अधिकारी)
पति : चंपई मोहन मंगलम मुर्मू (बोकारो जोनल ऑफिस बैंक ऑफ इंडिया में अधिकारी)
पुत्री : एक (छह वर्ष)
सपना : एक सफल व्यवसायी बनाना
रिपोर्ट : सुनील तिवारी, बोकारो