23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jivitputrika Vrat 2020 : जितिया आज, संतान की लंबी आयु के लिए मांएं रखी हैं 24 घंटे का निर्जला व्रत

Jivitputrika Vrat 2020 : रांची : आज जितिया है. झारखंड में मांएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए 24 घंटे का निर्जला व्रत रखी हैं. कल बुधवार को नहाय-खाय के साथ ही इस जीवित्पुत्रिका व्रत यानी जितिया की शुरुआत हो चुकी है. आज मांएं जितिया की पूजा करेंगी.

Jivitputrika Vrat 2020 : रांची : आज जितिया है. झारखंड में मांएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए 24 घंटे का निर्जला व्रत रखी हैं. कल बुधवार को नहाय-खाय के साथ ही इस जीवित्पुत्रिका व्रत यानी जितिया की शुरुआत हो चुकी है. आज मांएं जितिया की पूजा करेंगी.

झारखंड में तीज और छठ की तरह ही नहाय-खाय के साथ जितिया की शुरूआत होती है. तीन दिनों तक यह पर्व चलता है. इस पर्व को तीन दिनों तक मनाये जाने की परंपरा है. सप्तमी तिथि को नहाय-खाय, अष्टमी को मांएं संतानों की दीर्घायु की कामना को लेकर निर्जला व्रत रखती हैं. तीसरे दिन यानी नवमी को पारण के साथ जितिया का पर्व संपन्न हो जाता है.

जितिया का शुभ मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 5 मिनट से शुरू हो जायेगा, जो अगले दिन यानी 11 सितंबर को 4 बजकर 34 मिनट तक रहेगा. पारण के साथ इस व्रत को तोड़ा जाता है. इसका शुभ समय कल 11 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक होगा.

Also Read: Jivitputrika Vrat 2020: आज माताएं रखी है जीवित्पुत्रिका व्रत, जानिए व्रत नियम, पूजा विधि, शुभ मुहूर्त और इस व्रत का महत्व…

आज अष्टमी तिथि है. माताएं अपनी संतान की लंबी आयु व सुख-समृद्धि के लिए 24 घंटे का निर्जला व्रत रखी हैं. दिन में जितिया की पूजा करेंगी और कथा सुनेंगी. कल शुक्रवार 11 सितंबर को सूर्योदय बाद पारण करेंगी और इसके साथ ही जितिया का व्रत संपन्न हो जायेगा. इस पर्व की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये 24 घंटे का निर्जला व्रत है. इस दौरान माताएं पानी भी ग्रहण नहीं करती हैं.

Also Read: Coronavirus In Jharkhand LIVE Update : कोरोना के 1601 नये मामले, नौ संक्रमितों ने तोड़ा दम, झारखंड में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 56897

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें