झामुमो ने गिरिडीह-धनबाद में हार पर किया मंथन
बेरमो व बोकारो विधानसभा से हर हाल में प्रत्याशी देने पर चर्चा
बोकारो.
झारखंड मुक्ति मोरचा, बोकारो जिला समिति की बैठक शुक्रवार को सेक्टर 01 स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी ने की. गिरिडीह व धनबाद लोकसभा चुनाव की समीक्षा की गयी. दोनों सीट पर गठबंधन की हार पर चिंता व्यक्त की गयी. प्रत्याशी व मैनेजमेंट की कमी की बात कही गयी. साथ ही कार्यकर्ताओं की मेहनत को सराहा गया. आगे की रणनीति पर मुस्तैदी से अभी से लग जाने का निर्देश दिया गया. जिला अध्यक्ष श्री मांझी ने कहा : बेरमो विधानसभा के साथ-साथ बोकारो विधानसभा से भी पार्टी हर हाल में प्रत्याशी दिया जायेगा. बैठक में संगठन के कमी को भी दूर करने का भी विचार किया गया. वक्ताओं ने कहा : झामुमो आंदोलन की उपज है. जनता के मुद्दों पर आंदोलन करने पर जोर दिया गया. बैठक में केंद्रीय सचिव संतोष रजवार, जिला सचिव जयनारायण महतो, केंद्रीय सदस्य मंटू यादव, बीके चौधरी, उपाध्यक्ष घुनू हांसदा, विजय रजवार, जिला कोषाध्यक्ष सह जिप सदस्य अशोक मुर्मू, निशा हेंब्रम, कलाम अंसारी, मुक्तेश्वर महतो, फैयाज अलाम, समीद अंसारी, मदन मोहन महतो, मदन महतो, कन्हैया सिंह आदि मौजूद थे.जनता कर रही है त्राहिमाम, विधायक हैं गायब :
कांग्रेस नेत्री श्वेता सिंह ने शुक्रवार को फुदनीडीह में सालों से लंबित पड़े पानी टंकी का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा : चास की जनता पानी के लिए त्राहिमाम कर रही है. बोकारो विधायक गायब हैं. पानी टंकी के लिए शिलान्यास को वर्षों हो गये. आज तक टंकी नहीं बनी. बोकारो की जनता पानी व बिजली के लिए परेशान है. इसके बाद भी बोकारो विधायक क्षेत्र में दिखाई नहीं पड़ रहे हैं. वहीं मृत्युंजय शर्मा ने कहा : बोकारो विधायक को जनता की आवाज सुनाई नहीं देती. न ही समस्या दिखाई पड़ रही है.आयकर विभाग में अग्नि सुरक्षा के उपाय पर कार्यशालाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है