30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : झामुमो उलगुलान का स्थापना दिवस मना

Bokaro News : झामुमो उलगुलान का स्थापना दिवस रानीबाग फुसरो में मंगलवार को मनाया गया. समारोह का उद्घाटन केंद्रीय महासचिव बेनीलाल महतो ने किया.

फुसरो. झामुमो उलगुलान का स्थापना दिवस रानीबाग फुसरो में मंगलवार को मनाया गया. समारोह का उद्घाटन केंद्रीय महासचिव बेनीलाल महतो ने स्व बिनोद बिहारी महतो की तस्वीर पर फूल चढ़ा कर और पार्टी का झंडा फहरा कर किया. समारोह का संचालन पूर्व मुखिया जगदीश महतो ने किया. केंद्रीय महासचिव ने कहा कि पूर्व सांसद स्व बिनोद बिहारी महतो ने पूर्व सांसद स्व एके राय, वर्तमान झामुमो अध्यक्ष शिबू सोरेन, पूर्व विधायक स्व शिवा महतो, तोपचांची के टेकलाल महतो, आनंद महतो आदि की उपस्थिति में चार फरवरी 1972 को धनबाद के सरायढेला स्टील गेट शिव मंदिर मैदान में झामुमो का गठन किया था. जातीय वर्चस्व को लेकर कई बार पार्टी का विभाजन व विलय हुआ. बाद में शिबू सोरेन गुट और कृष्णा मार्डी गुट के रूप में विभाजन हुआ. हमलोग मार्डी गुट झामुमो उलगुलान के रूप में चला रहे हैं, जो धीरे-धीरे मजबूत हो रहा है.

कहा कि कांग्रेस और राजद अलग झारखंड राज्य के विरोधी थे. लेकिन आज कांग्रेस और राजद के साथ मिलकर झामुमो सरकार चला रहा है, जो दुर्भाग्य की बात है. यह सरकार झारखंड आंदोलनकारियों और मूलवासियों के हित में काम नहीं कर रही है. खतियान आधारित स्थानीय नीति, उद्योग नीति, विस्थापित नीति, बेरोजगार नीति नहीं बना कर झारखंड की खनिज संपदा को लूटा जा रहा है. यहां के बेरोजगार रोजगार के लिए पलायन कर रहे हैं. कहा कि मंईयां सम्मान योजना का लोभ दिखा कर झामुमो ने सरकार तो बना लिया, लेकिन योजना का पैसा महिलाओं को नहीं दे पा रहे हैं. वृद्धा, विधवा, विकलांग की पेंशन का पैसा भी नहीं दे पा रहे हैं और विकास कार्य भी नहीं कर पा रहे हैं. झूठ की बुनियाद पर बनी यह सरकार टिकने वाली नहीं है.

हेमंत सरकार पर लगाया निशाना

केंद्रीय सचिव दिगंबर महतो, केंद्रीय उपाध्यक्ष कृष्णा थापा व जगदीश महतो ने कहा कि कल भी गैर झारखंडी लोग झारखंड और यहां के लोगों को लूट रहे थे, आज भी लूट रहे है और हेमंत सरकार उनकी संरक्षक बनी हुई है. बेरमो विधायक पर भी गंभीर आरोप लगाया. महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष किरण देवी और पार्टी के कार्यालय सचिव शंभू नाथ महतो ने कहा कि जब तक यहां के लोग एकजुट होकर नहीं लड़ेंगे, राजनीतिक और आर्थिक अधिकार नहीं मिलेगा. समारोह को जयकुमार टुडू, छोटेलाल गुप्ता, बसंत सोनी, गिरिधारी महतो, मो फिरोज खान, राजेश कमार, हेमलाल महतो, पुनीत गिरि, गणेश महतो आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर बद्री महतो, वीरेंद्र चौहान, रामकृत महतो, गणेश प्रसाद, नेपाल महतो, अशोक महतो, लालू गिरि, सरजू महतो, जगदीश महतो सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें