बोकारो विस चुनाव की तैयारी में जुटे हैं झामुमो कार्यकर्ता : मंटू यादव

झामुमो बोकारो महानगर समिति की ओर से बोकारो विधानसभा 2024 चुनाव की तैयारी व लोस चुनाव की समीक्षात्मक विस स्तरीय बैठक की गयी आयोजित

By Prabhat Khabar News Desk | June 25, 2024 12:04 AM

बोकारो. झामुमो बोकारो महानगर समिति की ओर से बोकारो विधानसभा 2024 चुनाव की तैयारी व लोस चुनाव की समीक्षात्मक विस स्तरीय बैठक सोमवार को सेक्टर नौ मधुडीह कार्यालय में हुई. अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष मंटू यादव व संचालन सचिव फिरदौस अंसारी ने किया. श्री यादव ने कहा कि लोस चुनाव में झामुमो के सभी कार्यकर्ताओं ने बेहतर प्रदर्शन किया है. बोकारो विस में झामुमो मजबूत है. कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में लग गये है. हर बूथ बीस यूथ की नये सिरे से टीम बनानी है. तभी जाकर चुनाव जीत सकते हैं. समय बहुत कम है. बोकारो में बड़ी समस्या विस्थापितों के नियोजन, नन पंचायत क्षेत्र को पंचायत में शामिल कराना, 75 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार दिलाना, मजदूरों को अधिकार दिलाना, ग्रामीण क्षेत्र में सरकार के समुचित योजनाओं का लाभ पहुंचाना मोरचा कार्यकर्ताओं का लक्ष्य है. सरकार ने दर्जनों जन कल्याणकारी योजनाएं चलायी है. मौके पर केंद्रीय सदस्य हसन अंसारी, प्रमोद तापड़िया, मनोज हेंब्रम, मिथुन मंडल, सुशांत मुंडा, कलाम अंसारी, विकास महतो, लाल मोहन हेंब्रम, अर्जुन महतो, उदय गोस्वामी, धनेश तूरी, अशोक हेंब्रम, सोहन मुर्मू, दालों यादव, शांति सोरेन, एकता देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version