BOKARO NEWS : डुमरी सीट से झामुमो के योगेंद्र ने भरा पर्चा
BOKARO NEWS : गोमिया विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के रूप में झामुमो के योगेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया.
बेरमो/महुआटांड़. गोमिया विधानसभा क्षेत्र से इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के रूप में झामुमो के योगेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को नामांकन पर्चा दाखिल किया. उनके साथ उनकी पत्नी पूर्व विधायक बबीता देवी, झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी भी थे. नामांकन दाखिल करने के पूर्व सुबह उन्होंने रजरप्पा में सपरिवार मां पूजा की. नामांकन पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि गोमिया में वर्ष 2014 का परिणाम दोहराया जायेगा. जनता ने यह संकल्प लिया है. मैं और मेरी पत्नी लगातार जनता की सेवा में लगे हुए हैं. राज्य में आजसू का खाता भी नहीं खुलेगा और एनडीए दहाई के आंकड़े तक भी नहीं पहुंचेगा. इन पांच सालों में जिसमें तीन साल कोरोना काल भी रहा, इसके बावजूद इसके मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अगुवाई में सरकार ने गरीबों, वंचितों, शोषितों और हर वर्ग के उत्थान के लिए ऐतिहासिक काम किया है. विपक्ष के लोग झारखंड को चारागाह बनाने के लिए बेचैन हैं. नामांकन दाखिल करने के बाद समर्थकों ने फूल माला पहना कर उनका जोरदार स्वागत किया. समर्थकों के साथ श्री प्रसाद ने तेनुघाट में भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. तेनुघाट में नामांकन के बाद चीनी फुटबॉल मैदान में नामांकन सभा हुई. इसमें मंत्री बेबी देवी, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो और चंदनकियारी के पार्टी प्रत्याशी उमाकांत रजक शामिल हुए. मंत्री बेबी देवी ने कहा कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत दिसंबर महीने से 2500 रुपया दिया जायेगा. हेमंत सरकार ने झारखंड के समुचित विकास और हर वर्ग के लिए योजनाएं बना कर काम किया है. इस बार गोमिया से योगेंद्र प्रसाद को जिताएं और मंत्री बनाएं.
मथुरा महतो ने कहा कि ये जो डबल इंजन वाले हैं, सभी मोर्चे पर विफल हैं. इन्हें खदेड़ दें. सभा में उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि गोमिया से योगेंद्र प्रसाद की जीत सुनिश्चित है. प्रत्याशी श्री प्रसाद ने कहा कि एक भाई और बेटे की तरह पिछले 19 सालों से गोमिया की जनता के बीच हर सुख-दुख में भागीदारी निभाता आ रहा हूं. जनता की समस्याओं निदान कराता आया हूं. जनता के साथ अटूट विश्वास का रिश्ता है. इस चुनाव में इसे और मजबूत करना है. हेमंत सरकार ने ऐतिहासिक कार्य किया है. एक-एक वोट तीर-धनुष छाप पर देकर गोमिया और राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर करें. सब्जबाग दिखाने वाले नेताओं को इस चुनाव में गोमिया की जनता सबक सिखायेगी.श्री रजक ने कहा कि भाजपा और आजसू राज्य की सेहत के लिए ठीक नहीं हैं. चुनाव आते ही ये लोग ध्रुवीकरण का नेरेटिव सेट करने लगते हैं. भाजपा वाले बतायें कि पाकुड़ में जिसे प्रत्याशी बनाया है वो कौन है. क्या वो घुसपैठिया है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का भला हो रहा है. योगेंद्र प्रसाद को जीता कर हेमंत सोरेन के हाथों को मजबूत करें. चुनाव में आजसू की बोहनी भी नहीं होने जा रही है. सभा स्थल से तेनुघाट और पेटरवार की ओर करीब तीन किमी तक वाहनों की कतारें लगी हुईं थीं. मौसम खराब होने के बाद भी समर्थकों का उत्साह था. पूर्व विधायक बबीता देवी ने भी भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की. बोलते-बोलते वह भावुक भी हुईं और कहा कि दिन-रात जनता की सेवा में हमलोग जुटे रहते हैं. समर्थकों ने प्रत्याशी और पार्टी के नेताओं को 151 किलो की माला पहनाकर अभिनंदन किया.
खराब मौसम के कारण नहीं आ सके सीएम
सभा में सीएम हेमंत सोरेन को भी शामिल होना था. लेकिन रांची में खराब मौसम के कारण हेलीकॉप्टर के उड़ान नहीं भर सका और वह नहीं आ सके. योगेंद्र प्रसाद ने उनका संदेश बताते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान वह आयेंगे और जनता से मुखातिब होंगे.कई दलों के लोग झामुमो में हुए शामिल
सभा के दौरान कसमार के विमल कुमार जायसवाल, साड़म के केदारनाथ पंडा, गोमिया के पूर्व प्रमुख गुलाबचंद हांसदा, लोधी के पूर्व पंसस राजू महतो, ओरदाना के प्रेमजीत सिंह, असनापानी के उस्मान अंसारी, होसिर पश्चिमी के पंसस महेश रविदास, नारायण रविदास सहित सैकड़ों लोग दूसरे दलों को छोड़ कर झामुमो में शामिल हुए. योगेंद्र प्रसाद ने माला पहना कर सभी का स्वागत किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है