Bokaro News : ड्यूटी के दौरान मृत कर्मी के पुत्र को दी गयी नौकरी

Bokaro News : ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ गयी थी जागेश्वर सिंह की तबीयत, चिकित्सक ने किया मृत घोषित

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 12:38 AM

Bokaro News : ड्यूटी के दौरान मृत सीसीएल कर्मी बुटनाडीह निवासी जागेश्वर सिंह के छोटे पुत्र जगतपाल सिंह को प्रबंधन की ओर से अनुकंपा के आधार पर नौकरी दी गयी है. मंगलवार की देर रात को मृतक की पत्नी प्रमिला देवी को नियुक्ति पत्र ढोरी एसओपी कुमारी माला ने यूनियन प्रतिनिधियों व परिजनों की उपस्थिति में दिया. मौके पर ढोरी खास मैनेजर मृत्युंजय कुमार, कार्मिक प्रबंधक सीताराम उइके, सुरेश कुमार सिंह, यूनियन नेता शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, जयराम सिंह, महफूज आलम, मंगरा उरांव, प्रदीप सिंह, मनोज ठाकुर, विनय कुमार सिंह, विकास सिंह, अविनाश सिंह, जवाहरलाल यादव, महेंद्र चौधरी, कैलाश ठाकुर, मनोहर रविदास, राजू भुखिया, भीम महतो, जयनाथ मेहता के अलावे संजय मल्लाह, नारायण सिंह, लक्ष्मण सिंह आदि मौजूद थे. बुधवार को पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया. विदित हो कि ढोरी एरिया अंतर्गत ढोरी खास परियोजना के 4,5 इंकलाइन में कार्यरत जागेश्वर सिंह की तबीयत मंगलवार को ड्यूटी के दौरान अचानक बिगड़ गयी. उन्हें केंद्रीय अस्पताल ढोरी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. स्व सिंह परिवार में पांच पुत्र, पांच पुत्री, पत्नी सहित अन्य लोग हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version