Johar Jharkhand Sankalp Yatra: बेरमो (बोकारो)-भाकपा माले ने झारखंड विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के पक्ष में जनादेश देने के लिए झारखंडी जनता का आभार जताने के लिए बोकारो के चलकरी में जोहार झारखंड संकल्प यात्रा निकाली. यात्रा पुरनाडीह पार्टी कार्यालय से शहीद स्मारक तक निकाली गयी. इसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि झारखंड में इंडिया गठबंधन की जीत नफरत और हिंसा की राजनीति के खिलाफ सद्भाव और भाईचारे की जीत है. उन्होंने कहा कि वन नेशन, वन इलेक्शन झारखंड जैसे छोटे राज्यों के हितों पर प्रहार है.
केंद्र सरकार जल्द करे झारखंड के बकाए का भुगतान
भाकपा माले की राज्य कमेटी के सदस्य भुवनेश्वर केवट ने कहा कि यह जनादेश लूट और झूठ के खिलाफ है. जनमुद्दों के बजाय फर्जी और फालतू मुद्दों पर बरगलाने की राजनीति के लिए बीजेपी को झारखंड की जनता से माफी मांगना चाहिए. केंद्र सरकार झारखंड का बकाया एक लाख छत्तीस हजार करोड़ का जल्द भुगतान करें वर्ना बीजेपी को और भी बुरे दिन देखने होंगे.
जनता की उम्मीदों पर खरा उतरे राज्य सरकार
जिला कमेटी के सदस्य पंचानन मंडल ने कहा कि झारखंड की जनता की उम्मीदों के अनुरूप राज्य सरकार कार्य करे. युवाओं के पलायन, बेरोजगारी, विस्थापन, जंगल, जमीन, खनिज की लूट पर रोक लगाए. गैरमजरूआ जमीन की रशीद, न्यूनतम मजदूरी समेत नियोजन की नीति पर अमल हो.
कार्यक्रम को इन्होंने भी किया संबोधित
जोहार झारखंड संकल्प यात्रा में शामिल माले नेता माधव मंडल, युवा नेता राज केवट, इंद्रदेव सिंह, माधो मंडल, द्वारिका गिरी, खूबलाल नायक, नरेश गिरी, भूषण केवट, मकसूद आलम, रूपलाल केवट, चुनीलाल रजवार, विमल मंडल, शंकर केवट समेत अन्य नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित किया.
ये भी पढ़ें: मंईयां सम्मान योजना कार्यक्रम: महिला लाभुकों को समारोह में नहीं होगी परेशानी, रांची डीसी ने की है ऐसी तैयारी