भाजपा व आजसू कार्यकर्ताओं की संयुक्त मेहनत का परिणाम है चंद्रप्रकाश की जीत : लक्ष्मण
कसमार में भाजपा ने चंद्रप्रकाश की जीत पर मनाया जश्न
कसमार. कसमार के भाजपा कार्यकर्ताओं ने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी की दोबारा जीत व केंद्र में एनडीए को बहुमत मिलने पर बुधवार को कसमार स्थित छत्रपति शिवाजी चौक के समक्ष जश्न मनाया. मिठाई बांटी गई व गुलाल लगाकर खुशियों का इजहार किया. मुख्य रूप से मौजूद भाजपा नेता सह लोकसभा चुनाव के बेरमो विधानसभा प्रभारी लक्ष्मण कुमार नायक ने चंद्रप्रकाश चौधरी व ढुलू महतो को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत भाजपा व आजसू कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का सुखद परिणाम है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय, परमेश्वर नायक, मुरलीधर नायक, विपिन मुंडा, भवानी मुखर्जी, ननकू यादव, महेंद्र सिंह, एमएस मुखर्जी, राकेश पांडेय, अजय ठाकुर, ओमप्रकाश प्रजापति, प्रताप सिंह, रामानंद महतो, चंद्रशेखर जायसवाल, लालू मुंडा, ब्रजेश जायसवाल, सुरेश कुमार दे, जगेश्वर प्रजापति, नंदलाल साव, सुधीर कपरदार, सुधीर कपरदार, रीतू मुखर्जी आदि मौजूद थे. कुमार शिल्पी ने सांसद राजीव प्रताप रूडी को दी बधाई बोकारो. सारण के इतिहास में राजीव प्रताप रूडी ने लगातार तीसरी बार जीतकर इतिहास कायम किया है. यह जीत नरेंद्र मोदी व राजीव प्रताप रूडी के विकास कार्यों का फल है. ये बातें बोकारो के शिक्षाविद कुमार शिल्पी ने बुधवार को कही. श्री शिल्पी ने मंगलवार की देर शाम श्री रूडी से मिलकर जीत की बधाई दी. यहां उल्लेखनीय है कि चुनाव-प्रचार के दौरान श्री शिल्पी सारण में लगभग एक माह थे. श्री शिल्पी ने बताया कि श्री रूडी की जीत से छपरा में जश्न का माहौल है. छपरा में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई देकर खुशियां मनायी. कार्यकर्ताओं में खुशी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है