Bokaro News : जेपी चौधरी बने मिथिला सांस्कृतिक परिषद की कार्यकारिणी के अध्यक्ष
Bokaro News : आम सभा में बोकारो के सामाजिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक उत्थान का लिया गया निर्णय
Bokaro News : बोकारो में मिथिला-मैथिली की बहुप्रतिष्ठित संस्था मिथिला सांस्कृतिक परिषद की नयी कार्यकारिणी का गठन रविवार को सर्वसम्मति से कर लिया गया. पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार परिषद-संचालित नगर के सेक्टर चार स्थित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के विद्यापति सभागार में आमसभा का आयोजन राजेंद्र कुमार की अध्यक्षता में किया गया. इसमें भारी संख्या में परिषद के सदस्य शामिल हुए. महासचिव नीरज चौधरी की ओर से समाज के गणमान्यजनों तथा परिषद के पूर्व वरिष्ठ पदाधिकारियों के मार्गदर्शन में तैयार की गयी नयी कार्यकारिणी समिति का ध्वनिमत से अनुमोदन किया गया. इसके तहत निर्विवाद रूप से करतल ध्वनि के बीच आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जेपी चौधरी अध्यक्ष बनाये गये. उनके अलावा समिति में समरेंद्र झा व दिलीप कुमार झा उपाध्यक्ष, नीरज चौधरी महासचिव (पूर्व निर्वाचित), मिहिर मोहन ठाकुर वित्त सचिव (पूर्व निर्वाचित), मिहिर कुमार झा, प्रदीप कुमार झा, अविनाश कुमार झा अवि व सुनील चौधरी उप महासचिव, विवेकानंद झा व अरुण पाठक सांस्कृतिक सचिव, प्रदीप कुमार व कमलेश कुमार मिश्र उप सांस्कृतिक सचिव, रोशन कुमार तरुण व मनोज कुमार झा उप वित्त सचिव, आनंद मिश्रा व बहुरन झा संगठन सचिव, शिवेश पाठक योजना सचिव व दीपक कुमार झा व मुकेश कुमार झा प्रेस सूचना सचिव बनाये गये. जबकि कार्यकारिणी सदस्यों में इंद्र कुमार झा, गोविंद कुमार झा, अनिल कुमार झा, अरविंद कुमार मिश्र, सुधांशु शेखर झा, गंगेश पाठक, आनंद राजहंस, सुशील झा, सुदीप कुमार ठाकुर, प्रकाश झा, गोपालजी झा, पशुपति झा, विजय कुमार ठाकुर, विजय कुमार सिंह, दिलीप ठाकुर, आरएन मिश्र, गणेश झा, शंकर कुमार सिंह, गोपाल कृष्ण झा, जीवन मंडल, धर्मेंद्र कुमार कंठ व विजय कुमार मिश्र अंजू शामिल किये गये.
टीम वर्क के साथ संगठन को ऊंचाइयों पर ले जायेंगे :
संस्था के नये अध्यक्ष जेपी चौधरी ने समाज के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मिथिला सांस्कृतिक परिषद का बोकारो में गौरवशाली इतिहास रहा है. उनका यह पूरा प्रयास होगा कि टीमवर्क के साथ संगठन को और ऊंचाइयों पर ले जाएं. बैठक का संचालन विवेकानंद कुमार झा ने किया.पांच सदस्यीय निदेशक मंडल का गठन :
आम सभा में पांच सदस्यीय एक निदेशक मंडल का भी गठन किया गया, जिसमें राजेंद्र कुमार, कृष्ण चंद्र झा, विजय कुमार झा, अविनाश कुमार झा व सतीश चंद्र झा शामिल किये गये. निदेशक मंडल मिथिला सांस्कृतिक परिषद व परिषद संचालित मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल के सुचारू संचालन में मार्गदर्शन, मिथिला सांस्कृतिक परिषद एजुकेशनल सोसाइटी व मिथिला एकेडमी पब्लिक स्कूल की प्रबंधन समिति के गठन की दिशा में अपने दायित्वों का निर्वहन करेगा.वित्तीय जांच के लिए पूर्व में गठित पांच सदस्यीय समिति निरस्त :
आमसभा में वित्तीय जांच के लिए पूर्व में गठित पांच सदस्य समिति को निरस्त कर दिया गया. महासचिव नीरज चौधरी ने नयी कार्यकारिणी के गठन के साथ ही परिषद के पूर्व के सभी व्हाट्सएप ग्रुप को अवैध करार देते हुए अमान्य कर दिया और नये सिरे से अधिकृत व्हाट्सएप ग्रुप के निर्माण की बात कही, जिसके मुख्य एडमिन महासचिव स्वयं होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है