फुसरो/बेरमो. झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता (जेएसएससी सीजीएल) परीक्षा दूसरे दिन रविवार को भी बेरमो कोयलांचल के पांच केंद्रों में शांतिपूर्ण हुई. राम बिलास प्लस टू विद्यालय बेरमो, राम रतन उच्च विद्यालय ढोरी, डीएवी स्कूल ढोरी, राजेंद्र उच्च विद्यालय जारंगडीह, बीडीए कॉलेज पिछरी में बनाये गये परीक्षा केंद्रों में दंडाधिकारी सहित बड़ी संख्या में जवानों की तैनाती की गयी थी. सुबह छह बजे से ही परीक्षार्थी पहुंचने लगे थे. कड़ी जांच प्रक्रिया के बाद उन्हें केंद्र में दाखिल कराया गया. शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न हुआ. फ्लाइंग स्क्वायड टीम में शामिल बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि कई केंद्रों में आधा से कम परीक्षार्थियों की उपस्थिति रही. शांतिपूर्ण परीक्षा कराने में अजित कुमार साह, स्टेटिक मजिस्ट्रेट बिनोद कुमार, ऑब्जर्वर नीलकंठ कच्छप, प्राचार्य एस कुमार तथा परीक्षा प्रभारी एमके त्रिपाठी का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है