24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिव मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकली कलश यात्रा

जिले में जगह जगह धार्मिक अनुष्ठान शुरू

चास. श्रीश्री 108 लघु रुद्र यज्ञ व नव निर्माण शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चास नगर निगम के वार्ड सात स्थित भालसुंधा में गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. भालसुंधा स्थित तालाब में अयोध्या के आचार्यों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर संकल्पित जल कलश में भराया गया. हर हर महादेव महादेव, जय श्री राम सहित अन्य जयकारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया. भक्ति गीतों पर सब भक्त खूब झूमे. पांच दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में गुरुवार को कलश यात्रा के साथ मंडप प्रवेश किया गया व रात्रि में मानस प्रवक्ता अशोक पांडेय व प्रतीक्षा पांडेय ने प्रवचन किया. शुक्रवार को वेदी प्रतिष्ठा, अग्नि स्थापना, संध्या आरती व रात्रि में कथावाचक प्रतीक्षा पांडेय और अशोक पांडेय द्वारा प्रवचन दिया जायेगा. 13 को अधिवास पूजन, नगर भ्रमण व संध्या आरती के साथ प्रवचन का आयोजन होगा. 14 अप्रैल को हवन पूजन के साथ संध्या आरती व रात्रि में माता जागरण का आयोजन किया जायेगा. 15 अप्रैल को पूजन प्रतिष्ठा के साथ पूर्णाहुति व महाप्रसाद वितरण किया जायेगा साथ ही कन्या पूजन के बाद मूर्ति विसर्जन के साथ धार्मिक अनुष्ठान का समापन होगा. मौके पर चास नगर निगम की निवर्तमान वार्ड पार्षद नमिता देवी, गोलक महतो, सुनील महतो, अजय महतो, मिलन महतो, योगेश महतो, भुवनेश्वर महतो, जगदीश महतो, मंटू महतो, लखीराम महतो, जवाहर महतो, बबलू महतो, कनक कुमार, विजय महतो सहित अन्य लोग मौजूद थे.

कलश यात्रा के साथ बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा व रुद्र महायज्ञ शुरू

पेटरवार. पेटरवार प्रखंड अंतर्गत सदमाकला पंचायत के सदमा खुर्द ग्राम में आयोजित श्री श्री 108 श्री बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा सह पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ के तहत गुरुवार को कलश यात्रा निकाली गयी. देवघर व बनारस से आये सुनील पांडेय सहित अन्य पंडितों के मार्गदर्शन पर कुंवारी लड़कियां व महिलाएं कलश लेकर सदमाखुर्द से भेलवाटांड़, नया स्टैंड, तेनुचौक, लेपो, पुरनापानी होते हुए अंबागढ़ा नदी पहुंची. जहां पर पूजा -अर्चना व मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल ले कर वापस यज्ञ स्थल पहुंची. यज्ञ स्थल पर पूजा -अर्चना व मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन व कलश स्थापना की गयी. उधर, इसी प्रखंड के उलगड्डा में तीन दिवसीय श्री बजरंगबली प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत कलश यात्रा किया गया. मौके पर गोमिया के विधायक डॉ लंबोदर महतो, गोमिया विधानसभा स्तरीय विधायक प्रतिनिधि कौशल्या देवी, उलगड्डा मुखिया अरबिंद मुर्मू, भदरू महतो, पुषण महतो, सदमा खुर्द पूजा समिति के अध्यक्ष कुमार अनुज उर्फ बबलू, सचिव कैलाश महतो, कोषाध्यक्ष सिकंदर कुमार कुशवाहा सहित सैकड़ों श्रद्धालु नर -नारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें