सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाला गिरफ्तार

चास : सोशल मीडिया में कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने पर उकरीद निवासी कलीम अंसारी को शुक्रवार को चास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ सहायक अभियंता सह मजिस्ट्रेट जय कुमार गुप्ता ने प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. इसके अनुसार शुक्रवार को आरोपी ने अपने फेसबुक आइडी पर एक धार्मिक स्थल […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2020 1:09 AM

चास : सोशल मीडिया में कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने पर उकरीद निवासी कलीम अंसारी को शुक्रवार को चास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसके खिलाफ सहायक अभियंता सह मजिस्ट्रेट जय कुमार गुप्ता ने प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. इसके अनुसार शुक्रवार को आरोपी ने अपने फेसबुक आइडी पर एक धार्मिक स्थल में 400 लोगों के फंसे होने और उनमें से 145 लोगों के कोरोना पीड़ित होने की बात कहते हुए पोस्ट किया था. उसने यह भी कहा था कि अगर मौलाना साद पर एफआइआर होने पर लॉक डाउन तोड़ने की बात कही थी. चास थाना प्रभारी चुनमुन सिंह ने कहा कि आरोपी को उसके आवास से गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version