17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निबंध प्रतियोगिता में बोकारो की कनक लता को द्वितीय स्थान

- प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट संस्था की ओर से आयोजित की गयी थी प्रतियोगिता

बोकारो. प्रेस क्लब ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट संस्था की ओर से विश्व प्रेस स्वतंत्रता-दिवस पर ‘वर्तमान परिदृश्य में पत्रकारिता के गिरते स्तर के लिए जिम्मेदार कौन’ विषय पर राष्ट्रीय स्तर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. प्रतियोगिता में बोकारो की वरीय साहित्यकार कनक लता राय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ. संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ खालिद व राष्ट्रीय महासचिव शशि दीप सहित बोकारो व झारखंड के साहित्य समाज ने बधाई दी है. कनक लता राय शिक्षिका हैं. साहित्य जगत में भी इनकी सेवा व रूचि बराबर रही है. छह: वर्षों से इंडिया वर्ल्ड फाउंडेशन, दिल्ली की झारखंड इकाई की संयोजिका, महिला काव्य मंच बोकारो के स्थापना काल की पूर्व सचिव प्रारंभिक दो वर्ष रही हैं. वर्तमान में अखिल भारतीय साहित्य परिषद से भी जुड़ी हुईं हैं. राष्ट्रीय साहित्य परिषद से भी जुड़ी हुई हैं. साहित्यिक आयोजनों में कविता-पाठ के लिये सम्मिलित होती रहीं हैं. पत्र-पत्रिकाओं में इनकी कविताओं का प्रकाशन होता रहता है.

‘कलम के जादूगर’ किताब में दो रचना चयनित

इंडिया वर्ल्ड फाउंडेशन की ओर से आयोजित दिल्ली के कार्यक्रम में ‘गंगा’ शीर्षक कविता के चयन व पाठ के लिए स्व केशरीनाथ त्रिपाठी (पूर्व राज्यपाल, पश्चिम बंगाल) के कर कमलों से 2017 में सम्मानित की गयी. इस वर्ष अप्रैल में इनकी दो रचना ‘जीवन की समझ’ व ‘नव-विहान’ शीर्षक कविता नीलम पब्लिकेशन के ‘कलम के जादूगर’ किताब के साझा संकलन के लिए चयनित हुईं हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें