Jharkhand News : करमा मनाने रामगढ़ गयीं तीन बहनें नहाने के दौरान दामोदर नद में डूबीं, दो की हुई मौत

Jharkhand News : झारखंड के बोकारो जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र के बारीग्राम कोल पट्टी में रहने वाली दो चचेरी बहनें मनीषा रावत एवं अंजली रावत उर्फ छोटी सतावर की रामगढ़ के अरगड्डा में दामोदर नद में डूबने से मौत हो गयी, जबकि मनीषा की बहन खुशी भी दामोदर नद में डूबी थी, जिसे बचा लिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2022 5:46 AM
an image

Jharkhand News : झारखंड के बोकारो जिले के गांधीनगर थाना क्षेत्र के बारीग्राम कोल पट्टी में रहने वाली दो चचेरी बहनें मनीषा रावत (18 वर्ष) एवं अंजली रावत उर्फ छोटी सतावर (17 वर्ष) की रामगढ़ के अरगड्डा में दामोदर नद में डूबने से रविवार को मौत हो गयी, जबकि मनीषा की एक और बहन खुशी(12 वर्ष) भी दामोदर नद में डूबी थी, जिसे बचा लिया गया. खुशी का इलाज सीसीएल के रामगढ़ स्थित नईसराय अस्पताल में चल रहा है. तीनों बहनें अपने एक रिश्तेदार बबलू के यहां करमा पर्व मनाने अरगड्डा गयी थीं. इसी दौरान वे दामोदर नद में नहाने गयी थीं.

बताया जा रहा है कि परिजनों के साथ तीनों बहनें दामोदर नद में नहाने गयी थीं. इसी दौरान तीनों बहनें डूबने लगीं. दो बहनें गहरे पानी में चली गयीं. बाद में वहां कुछ मछुआरों ने उन दोनों को नदी से निकाला और रामगढ़ के नईसराय अस्पताल ले गये, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मनीषा के पिता रूपलाल कोल एवं अंजलि के पिता तुलसी कोल सगे भाई हैं. दोनों दिहाड़ी मजदूरी करते हैं. जानकारी के अनुसार दोनों बहनें केबी कॉलेज बेरमो की छात्रा थीं. मनीषा बीए सेकेंड सेमेस्टर में थी, वहीं अंजली इसी वर्ष इंटर की परीक्षा दी थी.

Also Read: झारखंड में MLA ढुलू महतो और DO धारक के समर्थकों में खूनी संघर्ष, फायरिंग व पथराव में आधा दर्जन लोग घायल

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद बारीग्राम स्थित आवास में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. परिजन रामगढ़ के लिए रवाना हो गये हैं. दोनों के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को होगा. इसके बाद शव को बारीग्राम लाया जायेगा. दोनों बहनें केबी कॉलेज बेरमो की छात्रा थीं. जहां मनीषा बीए सेकेंड सेमेस्टर में थी, वहीं अंजली ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा दी थी. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इनके निधन पर बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, जिप सदस्य टीनू सिंह, मुखिया मालती सिंह, पंसस ममता देवी, संजय सिंह, मनोज कुमार ठाकुर सहित कई लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.

Also Read: Jharkhand Crime News : गुंजन ज्वेल्स में डकैती मामले में 24 घंटे बाद भी धनबाद पुलिस के हाथ खाली

Posted By : Guru Swarup Mishra

Exit mobile version