Bokaro News : जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती मनी
Bokaro News : राष्ट्रीय नाई महासभा की नावाडीह प्रखंड कमेटी की ओर से गुरुवार को बाजारटांड़ स्थित बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम नावाडीह में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती मनायी गयी.
बेरमो फोटो जेपीजी 31-21 उदघाटन करतेनावाडीह. राष्ट्रीय नाई महासभा की नावाडीह प्रखंड कमेटी की ओर से गुरुवार को बाजारटांड़ स्थित बिनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम नावाडीह में जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रीय नाई समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष बासुदेव शर्मा और नावाडीह मुखिया किरण देवी ने किया. श्री शर्मा ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर द्वारा पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा किये जाने से हड़कंप मच गया था. वह नाई नहीं अपितु पिछड़ों के रहनुमा थे. नावाडीह में जन सहयोग से उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित की जायेगी.
इन्होंने भी किया संबोधित
प्रदेश प्रवक्ता उमाशंकर ठाकुर ने कहा कि भारत छोड़ो आंदोलन के समय उन्होंने 26 महीने जेल में बिताये थे. दो बार बिहार के मुख्यमंत्री पद पर रहे. वह देश के प्रथम मुख्यमंत्री रहे, जिन्होंने अपने राज्य में मैट्रिक तक मुफ्त पढ़ाई कराने की घोषणा की थी. किरण देवी ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर देश व समाज के उत्थान के लिए पूरा जीवन कार्य करते रहे. कार्यक्रम का संचालन व अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अनिल शर्मा ने किया. मौके पर बेरमो अनुमंडल अध्यक्ष कैलाश ठाकुर, सचिव शंकर ठाकुर, आदित्य कुमार ठाकुर, पूर्व सरपंच टेकलाल कानू, कन्हैया शर्मा, रणविजय सिंह, खेमलाल ठाकुर, धानेश्वर ठाकुर, संतोष कुमार ठाकुर, चंदन ठाकुर, संजय ठाकुर, बबलू ठाकुर, दिलचंद ठाकुर, प्रयाग ठाकुर, हीरालाल ठाकुर, कैलाश गिरि, बाबूलाल रविदास, नरेश ठाकुर, बैजनाथ ठाकुर, सोमर ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है