बीडीओ व सीओ ने की खैराचातर हाट में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने की तैयारी

कसमार : कसमार बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा व सीओ राजीव कुमार ने मंगलवार को खैराचातर के सब्जी बाजार (हाट) में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने की तैयारी. मालूम हो कि खैराचातर में सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शनिवार को हाट लगता है. लॉकडाउन में बाजार में खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2020 12:56 AM

कसमार : कसमार बीडीओ राजेश कुमार सिन्हा व सीओ राजीव कुमार ने मंगलवार को खैराचातर के सब्जी बाजार (हाट) में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने की तैयारी. मालूम हो कि खैराचातर में सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार व शनिवार को हाट लगता है. लॉकडाउन में बाजार में खरीदारी के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से अनुपालन कराने को लेकर बीडीओ व सीओ ने गंभीरता दिखायी. इसके तहत सब्जी बाजार के लिए खुले मैदान में आवश्यक दूरी बनाकर घेरा बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version