16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

BOKARO NEWS : कसमार के युवक की ओडिशा में करंट लगने से मौत

BOKARO NEWS : कसमार थाना क्षेत्र के पोंडा पंचायत के धधकिया निवासी भरत करमाली के पुत्र सुधाकर करमाली (20 वर्ष) की मौत ओडिशा में बिजली का करंट लगने से हो गयी.

BOKARO NEWS : कसमार थाना क्षेत्र का एक युवक फिर पलायन की भेंट चढ़ गया. पोंडा पंचायत के धधकिया निवासी भरत करमाली के पुत्र सुधाकर करमाली उर्फ रोहित करमाली (20 वर्ष) की मौत ओडिशा में काम करने के दौरान बिजली का करंट लगने से हो गयी. शनिवार को मृतक का शव घर पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से पूरे गांव में मातम पसर गया. बताया जाता है कि घटना के बाद कंपनी ने मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया. मामले की सूचना मिलते ही ऑल राइट्स ड्राइवर मजदूर महासंघ एसोसिएशन चालक संघ ने मौत को लेकर हंगामा करते हुए मुआवजा की मांग की. उसके बाद कंपनी व चालक एसोसिएशन संघ के बीच समझौता होने के बाद चालक के शव को कसमार लाया गया. इस दौरान महासंघ के पदाधिकारियों ने एंबुलेंस से रोहित के शव को परिजनों के घर तक पहुंचाया. बताया गया कि मृतक सुधाकर ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के गोपालपुर में एसजीआर माइनिंग लॉजिस्टिक्स कंपनी में हाइवा चालक का काम करता था. इसी पांच अक्तूबर को वह ओडिशा गया था. 10 अक्तूबर को दोपहर में हाइवा में गंदगी होने के कारण इंजन खोलकर वह वाशिंग कर रहा था. इसी बीच हाइवा में करंट फैल गया और इसकी चपेट में आकर चालक रोहित की मौत हो गयी. इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों की उपस्थिति में कंपनी द्वारा मिली मुआवजा राशि चार लाख 60 हजार की राशि मृतक सुधाकर के माता-पिता को सौंपी गयी. मौके पर स्थानीय मुखिया हारु रजवार, पंसस रवि कुमार, ऑल राइट्स ड्राइवर मजदूर महासंघ के इरफान खान, गुलशन पूर्ति, कृष्णा नायक, मोहित केशरी, समर कुंभकार, आरिफ अंसारी, तोकीर अंसारी, रोहन कुमार, अब्दुल वाहिद, मुर्शीद अंसारी, उमा शंकर महतो, राम किशुन रजवार, हरेंद्र कुमार, सुखदेव रजवार, विमल सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें