रॉ कोल फीड में कथारा वाशरी को मिला हाइएस्ट ग्रोथ का अवार्ड

मजदूर दिवस पर मुख्यालय में मिला सम्मान

By Prabhat Khabar News Desk | May 3, 2024 12:38 AM

कथारा.

सीसीएल मुख्यालय रांची में मजदूर दिवस के अवसर पर एक मई को सीसीएल स्तरीय आयोजित समारोह में कथारा क्षेत्र के कथारा वाशरी को बेहतर तरीके से रॉ कोल फीड (कंज्यूम) करने के एवज में हाइएस्ट ग्रोथ की प्रथम स्थान की अवार्ड ट्रॉफी मिली है. इसके लिए गुरुवार को परियोजना वन फाइव कार्यालय परिसर में एक सादे समारोह में पीओ विजय कुमार ने सभी श्रमिकों, कर्मचारियों अधिकारियों एवं मजदूर प्रतिनिधियों को बधाई दी. श्री कुमार ने कहा कि दो वर्ष पूर्व विषम परिस्थितयों पीओ के पद पर योगदान दिया था. लगभग छह माह पूर्व रॉ कोल सेक्शन स्थित प्राइमरी क्रशर भी डेढ़-दो माह तक ब्रेकडाउन रहा. बावजूद आप सभी के सहयोग से इस मुकाम को हासिल किया. मौके पर कार्मिक प्रबंधक एससी पासवान, पीइ इएंडएम एसबीएन सिंह, रवि रंजन, अनंत पासवान, मनीष कुमार, श्रमिक प्रतिनिधि दिलीप कुमार,अजय कुमार सिंह, सर्वजीत पांडेय, बैजनाथ दूबे,कृष्णा बहादुर, रंजय कुमार सिंह, मानस सिन्हा, दयाल यादव, मो. फिरोज, धनेश्वर यादव, सुदामा कुमार सहित कई थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version