BOKARO NEWS : नहीं रहे कथारा के चर्चित व्यवसायी प्रदीप भाटिया
BOKARO NEWS : कथारा मुख्य बाजार के चर्चित कपड़ा व्यवसायी प्रदीप भाटिया (51 वर्ष) का निधन बेंगलुरु के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे हो गया. शोक में शनिवार को सुबह से दोपहर दो बजे तक कथारा बाजार के व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी.
कथारा. कथारा मुख्य बाजार के चर्चित कपड़ा व्यवसायी प्रदीप भाटिया (51 वर्ष) का निधन बेंगलुरु के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार की रात लगभग आठ बजे हो गया. शोक में शनिवार को सुबह से दोपहर दो बजे तक कथारा बाजार के व्यवसायियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. शोक जताया और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख कर ईश्वर से प्रार्थना की. स्व भाटिया अपने पीछे पत्नी, दो पुत्री, एक पुत्र समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं. परिवार बोकारो थर्मल में रहता है. जानकारी के अनुसार लगभग बीस दिन पूर्व प्रदीप भाटिया को किसी जहरीला कीड़ा ने बायां पैर में काट लिया था. इससे घाव हो गया और धीरे-धीरे बढ़ता गया. बुखार आने लगा. उन्हें इलाज के लिए रांची के एक निजी अस्पताल ले गये. वहां दस दिनों तक इलाज के बाद सुधार नहीं होने पर बेंगलुरु ले जाया गया. मृतक के भाई पवन कुमार भाटिया ने बताया कि शव बेंगलुरु से एम्बुलेंस द्वारा लाया जा रहा है. घटना पर कथारा मुख्य बाजार व्यवसायी संघ के पवन कुमार भाटिया, मंटू प्रसाद, नीरज कुमार सोनी, शंकर वर्णवाल, दिलीप वर्णवाल, धनेश्वर यादव, मनोज कुमार यादव, राजेश यादव, नीरज कसेरा, वीरेंद्र वर्णवाल, अशोक कुमार गुप्ता, राकेश कुमार, अशोक कुमार, डीके कुमार, बजरंगी प्रसाद, भोला गुप्ता, संजय प्रसाद, सैफ अंसारी, संट्टू प्रसाद आदि ने शोक जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है