कतरास : बेबस नजर आये पुलिस वाले

कतरास : कतरास क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह मजाक उड़ाया गया. एसबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक में पुलिस तैनात रही, लेकिन भीड़ नहीं मानी. सिपाही बेबस नजर आये. कोरोना का खौफ सिपाहियों में देखने को मिली. महिला पुलिस बल की भी कमी थी. बैंक कर्मी और गार्ड एक-एक कर लोगों को अंदर […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2020 10:48 PM

कतरास : कतरास क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस का पूरी तरह मजाक उड़ाया गया. एसबीआइ, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक में पुलिस तैनात रही, लेकिन भीड़ नहीं मानी. सिपाही बेबस नजर आये. कोरोना का खौफ सिपाहियों में देखने को मिली. महिला पुलिस बल की भी कमी थी. बैंक कर्मी और गार्ड एक-एक कर लोगों को अंदर जाने दे रहे थे. सबसे बड़ी बात यह रही कि जिसका पैसा नहीं आया है, वह भी बैंक में जा रहा था. स्कूली छात्राएं भी छात्रवृत्ति लेने पहुंची. एसबीआई कतरास, गोविंदपुर, बिलबेरा और बैंक ऑफ इंडिया कतरास बाजार में ग्राहकों की भीड़ रही. बैंक ऑफ इंडिया के शाखा प्रबंधक प्रशांत कुमार झा ग्राहकों को समझाते देखे गये.

लोयाबाद : बैंक प्रबंधन ने नहीं रखा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्यालफोटो-यूको बैंक लोयाबादलोयाबाद. यूको बैंक की जोगता शाखा में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गयीं. हुजूम मानने को तैयार नहीं था. बैंक प्रबंधन सोशल डिल्टेंसिंग का बिल्कुल ख्याल नहीं रख रहा था. इस कारण लोग बैंक के मुख्य द्वार पर इकट्ठा होकर अपनी बारी का इंतजार करते रहे. सरकार ने बैंक कर्मियों को सख्त हिदायत दी है कि परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाये.

Next Article

Exit mobile version