ललपनिया.
गोमिया प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को विशेष कैंप में बैंक ऑफ बड़ौदा ने दो किसानों के बीच 90-90 रुपये के किसान क्रेडिट कार्ड दिया. बीडीओ महादेव कुमार ने सुमन देवी (सियारी) व प्रवीण ठाकुर (नरकंडी) को कार्ड सौंपा. बीटीएम बबलू सिंह ने बताया कि गोमिया प्रखंड में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9694 किसान निबंधित हैं, लेकिन मात्र 3963 किसानों का ही केवाइसी पूर्ण हो पाया है. अभी 5120 किसानों का ई-केवाईसी नहीं हो पाया है. इससे उन्हें पीएम किसान सम्मन निधि का लाभ नहीं मिल रहा है. विशेष कैंप के माध्यम से किसानों को नजदीकी बैंक शाखा जाकर ई-केवाईसी कराने को कहा गया है. 800 किसानों का आधार सीडिंग नहीं होने से उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना तहत किसानों के खेतों की मिट्टी जांच की जा रही है. किसान कृषक मित्र, बीटीएम , एटीएम व बीएओ से संपर्क कर मिट्टी जांच करा सकते हैं. मौके पर बीडीओ महादेव महतो, प्रभारी बीएओ दीप नारायण राजभर, बीटीएम बबलू सिंह, कृषक मित्र भुवनेश्वर हांसदा, नारायण गोप आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है