सीमावर्ती क्षेत्रों पर रखें विशेष नजर, सूचना तंत्र को करें मजबूत
सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में सभी कोषांगों के कार्यों की प्रगति की हुइ समीक्षा
बोकारो. समाहरणालय सभागार में शनिवार को गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक अरुण महेश बाबू व धनबाद संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक के थवसीलन की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव को लेकर गठित सभी कोषांगों की बैठक हुई. सभी कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारियों के साथ कार्य प्रगति की समीक्षा की गयी. दोनों सामान्य प्रेक्षक ने लोकसभा निर्वाचन को लेकर जिला के सीमावर्ती क्षेत्रों पर विशेष नजर रखने को कहा. पश्चिम बंगाल राज्य की सीमा से सटे क्षेत्रों पर मतदान दिवस के पूर्व व मतदान के दिन सतर्कता बरतने की बात कही. स्थापित किए गए चेकनाकों पर वाहन जांच को गंभीरता से करने, सभी छोटे – बड़े वाहनों की पूर्णता जांच करने को कहा. पुलिस पदाधिकारियों को क्षेत्र में सतत निगरानी रखने, गश्ती करने व आवश्यकतानुसार फ्लैग मार्च करने, मतदान कार्य में लगे कर्मियों का मनोबल बढ़ाने, इवीएम वाहनों पर सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने, बेवजह वाहनों को नहीं रोकने व सूचना तंत्र को मजबूत करने की बात कही. जिला प्रशासन – पुलिस प्रशासन को मंगलवार तक फोर्स डेप्लॉयमेंट प्लान, कम्युनिकेशन प्लान को प्रेक्षक कोषांग को समर्पित करने का निदेश दिया. दोनों सामान्य प्रेक्षकों ने जिला प्रशासन की तैयारियों पर संतोष जताया. सामान्य प्रेक्षकों ने मतदान कक्ष में मोबाइल नहीं ले जाने देने, केंद्र परिसर में ही इसको रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. कार्यों की समीक्षा : डीइओ विजया जाधव ने क्रमवार पोस्टल बैलेट कोषांग, वाहन, प्रशिक्षण, इवीएम, कार्मिक, सामग्री, मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मानीटरिंग, सोशल मीडिया, वेबकास्टिंग कोषांग आदि द्वारा किए जा रहे कार्य व आगे की कार्य योजना के संबंध में समीक्षा की. जरूरी दिशा-निर्देश दिया. डीइओ ने मतदान सूची पर्ची वितरण, वेब कास्टिंग ड्राई रन, वोटर एसिस्टेंट बूथ, मतदान केंद्रों को आकर्षक बनाने, मूलभूत सुविधा सुनिश्चित करने, विद्यालय के अलावा चिन्हित मतदान केंद्रों में फर्नीचर की व्यवस्था, शेड, मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट, मतदान कर्मियों के आवासन की व्यवस्था, भोजन आदि की व्यवस्था पर चर्चा कर सभी कार्यों को ससमय पूरा करने की बात कही. मौक पर पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश, डीडीसी संदीप कुमार, अपर नगर आयुक्त सौरव कुमार भुवानिया, एसी मुमताज अंसारी, चास एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता समेत सभी कोषांगों के वरीय नोडल, नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है