वाहनों का कागजात रखें दुरुस्त नहीं, तो लगेगा जुर्माना : डीटीओ
बालीडीह टोल प्लाजा व पुलिस लाइन मोड़ सहित अन्य जगहों पर डीटीओ ने चलाया जांच अभियान, वसूले गये 3.5 लाख जुर्माना
बोकारो. बोकारो-रांची मार्ग के बालीडीह टोल प्लाजा व पुलिस लाइन मोड़ सहित अन्य जगहों पर मंगलवार की देर रात को डीटीओ वंदना शेजवलकर के नेतृत्व में ओवरलोड वाहन के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. जांच के दौरान जिन वाहनों का निबंधन पेपर व परमिट फेल होने, ओवरलोड व रिफ्लेक्टिव टेप लगा हुआ नहीं पाया गया. उन वाहनों पर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया गया. डीटीओ ने बताया कि जांच के दौरान 15 बड़ी वाहनों का पेपर फेल, फिटनेस, टैक्स फेल, ओवरलोड, ओवर हाइट व रिफ्लेक्टिव टेप नहीं लगा होने के कारण 3.5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. परिवहन विभाग के कर्मियों द्वारा हाइवा, ट्रक, मिनी हाइवा सहित अन्य वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान कई ओवरलोड व ओवरहाइट वाहनों से जुर्माना वसूला गया. 60 से अधिक वाहनों की जांच की गयी. ओवरलोड व ओवरहाइट वाहनों की जांच को लेकर डीटीओ ने बताया कि ओवरलोड व ओवरहाइट वाहनों की शिकायत मिलने पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. अभियान आगे भी जारी रहेगा. जांच के दौरान परमिट, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण आदि की जांच के साथ अन्य चालकों को परिचालन के दौरान की भी जांच की गयी. डीटीओ ने कहा कि जिन वाहनों का परमिट, बीमा, फिटनेस, प्रदूषण, ओवरहाइट, ओवरलोड सहित रिफ्लेक्टिव टेप लगा हुआ नहीं मिलेगा. उन वाहनों पर कार्रवाई के साथ जुर्माना भी लगाया जायेगा. सड़क मार्ग पर सुरक्षित परिचालन कराने के लिए परिवहन विभाग द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया गया है. इसमें कोहरे व बारिश के दौरान सुरक्षित वाहन परिचालन के लिए जिले में परिवहन विभाग द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है. डीटीओ ने बताया कि कोहरे के दौरान सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किया गया है. विभाग द्वारा लोगों को यातायात के नियमों के अनुपालन के लिए लगातार अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है. साथ ही अभियान चलाकर वाहनों की जांच भी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है