केजीबीवी चास व बीएसएल प्लस टू हाइ स्कूल बने विजेता

सेक्टर-04 मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम : प्रखंड स्तरीय हुआ सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | June 22, 2024 12:28 AM

बोकारो. सरकारी शिक्षा विभाग की चास प्रखंड संसाधन केंद्र की ओर से शुक्रवार को अंडर 17 गर्ल्स व ब्वॉयज प्रखंड स्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता सेक्टर-04 मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में हुई. अंडर 17 गर्ल्स में केजीबीवी चास विजेता व रामरुद्र हाइ स्कूल चास उपविजेता बनीं. वहीं,अंडर 17 ब्वॉयज में कुल सात टीमों ने भाग लिया. इसमें फाइनल में बीएसएल प्लस टू हाइ स्कूल सेक्टर-02 डी विजेता व राजकीकृत लकड़ाखंदा उच्च विद्यालय सेक्टर-02 उप विजेता बना. बीइइओ प्रतिमा दास ने सभी विजेता को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर संचालन विनोद उपाध्याय व रमेंद्र सिंह ने किया. वहीं, स्टेडियम इंचार्ज एजीएम सुभाष रजक ने किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में बीपीओ रंजीत भारती, अजय कुमार ठाकुर, अमित कुमार तिवारी, अनिल कुमार, जितेंद्र नाथ त्रिवेदी, संजय रंजक, सुमेश कुमार, विभा, स्वेता कुमारी, शारीरिक शिक्षक डॉ रवि भूषण, अरुण मिश्रा, पंकज तिवारी, विरेंद्र सिंह, विरेंद्र यादव, सुबोध कुमार, छाया कुमारी, रेफरी महेंद्र प्रसाद राम, मनोज कुमार महतो, गायत्री कुमारी, रमेश कुमार आदि मौजूद थे.

चंदनकियारी में सुब्रतो कप कप फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित

चंदनकियारी. चंदनकियारी प्रखंड अंतर्गत बरमसिया प्लस 2 उच्च विद्यालय में 15 आयु वर्ग बालक सुब्रतो कप इंटरनेशनल फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गयी. चंदनकियारी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुभाष प्रसाद ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इसमें अंडर 15 आयु वर्ग बालक उत्क्रमित मध्य विद्यालय परबाहल के खिलाड़ियों ने लंका को हराया. मौके पर बीपीओ भुवनेश्वर, बीआरपी सुजीत कुमार राय, शहाबुद्दीन अंसारी, सागर लाल महथा. सीआरपी सुबोध कुमार भगत, विमल कुमार महतो, संजीत मुखर्जी, शिक्षक साधु चरण रवानी, सीमांत घोषाल, विमान कुमार साहनी, मुरारी ठाकुर, आदित्य महतो आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version