13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केजीबीवी : नामांकन प्रक्रिया दिसंबर से, पीरामल और उगम फाउंडेशन करेंगे नियमित भ्रमण, सौंपेंगे रिपोर्ट

डीडीसी ने पीरामल फाउंडेशन व उगम एजुकेशन फाउंडेशन के फैलो को सभी केजीबी विद्यालयों का नियमित भ्रमण कर स्टेट्स रिपोर्ट सौंपने की बात कही. विद्यालय से उत्तीर्ण बच्चों का डाटा संधारित करने व विभिन्न ट्रेड में बच्चियों के लिए कैरियर काउंसलिंग की व्यवस्था करने की बात कही गयी.

  • ट्रांसफॉर्मिंग कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के तहत संचालित कार्यक्रमों की हुई समीक्षा

  • लाइब्रेरी, साइंस लैब संचालन, रेमेडियल वर्कशीट के इस्तेमाल पर चर्चा

संवाददाता, बोकारो : कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय (केजीबीवी) में ट्रांसफॉर्मिंग केजीबीवी के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति समीक्षा सोमवार को हुई. समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में हुई बैठक में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी ने जिला में संचालित विभिन्न कस्तूरबा विद्यालय को लेकर समीक्षा की. डीडीसी ने सभी वार्डन से संचालित कार्यक्रमों की प्रगति की जानकारी ली. विद्यालय में पुस्तकालय व साइंस लैब के संचालन संबंध में जानकारी प्राप्त की गयी. वहीं कक्षा छह–सात के बच्चियों के बीच उपलब्ध करायें जा रहे हिंदी व अंग्रेजी रेमेडियल वर्कशीट व इससे बच्चियों को हो रहे लाभ या समग्र विकास के संबंध में जानकारी ली गयी. उगम एजुकेशन फाउंडेशन के आपरेशन हेड संजय झा ने क्रमवार जिला के विभिन्न विद्यालय में ट्रांसफॉर्मिंग केजीबीवी के तहत टीम की ओर से संचालित कार्यक्रम की जानकारी दी. अध्ययनरत बच्चियों के समग्र विकास के संबंध में बताया.

डीडीसी ने विद्यालयों में छात्राओं के नामांकन व रिक्त पद की जानकारी ली. डीडीसी कीर्तिश्री जी ने कहा कि शैक्षणिक वर्ष 2024-25 के लिए दिसंबर माह से ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो. लक्षित समूह के बीच नामांकन को लेकर प्रचार – प्रसार कराने का निर्देश दिया. डीडीसी ने ऑनलाइन पोर्टल से केजीबीवी में नामांकन के लिए आवेदन प्राप्त करने व इसके लिए होने वाली तैयारी पर चर्चा की. डीडीसी ने विद्यालयों में पिछले दिनों हुए मरम्मति कार्य, दीवार पेंटिंग व अन्य काम के संबंध में जानकारी ली. उपलब्ध संसाधन व आवश्यकता पर चर्चा की. पेटरवार, गोमिया व चंदनकियारी वार्डन ने अतिरिक्त क्लास रूम की आवश्यकता की बात कही. इसपर डीडीसी ने भवन प्रमंडल के अभियंता को स्थल निरीक्षण कर एक सप्ताह में प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया. वि

विद्यालय के वार्डन व शिक्षिकाओं में गुणात्मक विकास को लेकर प्रशिक्षण सत्र सह कार्यशाला ट्रांसफॉर्मिंग कस्तूरबा के तहत उगम एजुकेशन फाउंडेशन को आयोजित करने को निर्देश डीडीसी ने दिया. डीडीसी ने पीरामल फाउंडेशन व उगम एजुकेशन फाउंडेशन के फैलो को सभी केजीबी विद्यालयों का नियमित भ्रमण कर स्टेट्स रिपोर्ट सौंपने की बात कही. विद्यालय से उत्तीर्ण बच्चों का डाटा संधारित करने व विभिन्न ट्रेड में बच्चियों के लिए कैरियर काउंसलिंग की व्यवस्था करने की बात कही गयी. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, एडीपीओ ज्योति खालको, एपीआरओ अविनाश कुमार, नोडल पदाधिकारी पंकज दूबे, डीएमएफटी के अभय कुमार व अन्य मौजूद थे.

Also Read: बोकारो : एससी-एसटी पुरुष छात्रावास की स्थिति बेहद खराब, यहां रहने से डरते हैं छात्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें