Bokaro News : ट्रक की चपेट में आकर खलासी की मौत

Bokaro News : गांधीनगर थाना क्षेत्र में सीसीएल खासमहल कोनार परियोजना के समीप मुख्य सड़क पर रविवार की दोपहर में 14 चक्का ट्रक (जेएच 09 एजेड 0892) की चपेट में आने से कुरपनिया कश्मीर कॉलोनी महावीर स्थान निवासी राजेंद्र राम (48 वर्ष) की मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 2, 2025 11:56 PM

गांधीनगर. गांधीनगर थाना क्षेत्र में सीसीएल खासमहल कोनार परियोजना के समीप मुख्य सड़क पर रविवार की दोपहर में 14 चक्का ट्रक (जेएच 09 एजेड 0892) की चपेट में आने से कुरपनिया कश्मीर कॉलोनी महावीर स्थान निवासी राजेंद्र राम (48 वर्ष) की मौत हो गयी. वह दूसरे ट्रक में खलासी का काम करता था और अपने ट्रक में लोडिंग के लिए यहां आया था. वह खाना खाने के लिए जा रहा था. कुरपनियां-बोकारो थर्मल मुख्य मार्ग में लोकल सेल के अलावा छाई तथा कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे ट्रकों के कारण जाम लगा हुआ था. ट्रक नंबर जेएच 09 एजेड 0892 कांटा कराने के बाद लोडिंग प्वाइंट की ओर जा रहा था. इसी दौरान राजेंद्र राम को धक्का मार दिया और वह गिर पड़ा और उसके पेट के ऊपर से चक्का चढ़ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया. ट्रक बरवाबेड़ा के मुमताज का है. घटनास्थल पहुचे मृतक की पत्नी, तीन पुत्रों सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. राजेंद्र राम परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था.

घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने छाई और कोयले की ट्रांसपोर्टिंग रोक दी और माइंस में भी उत्पादन कार्य ठप कर दिया. जमसं के क्षेत्रीय सचिव व जिप सदस्य टीनू सिंह ने कहा कि आम लोगों की जान के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. ट्रांसपोर्टिंग ट्रकों के कारण लोग असमय अपनी जान गंवा रहे हैं. सड़क पर छाई व कोयला गिरने से प्रदूषण फैल रहा है. इसको लेकर सीसीएल प्रबंधन और प्रशासन की गंभीरता नहीं दिखती है. इस बाबत एसडीएम को पत्र भी प्रेषित किया गया है, परंतु किसी तरह की पहल नहीं हो रही है. श्रमिक नेता वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मृतक के परिवार को हरसंभव सहायता मिलनी चाहिए.

चार लाख रुपये मिलेगा मुआवजा, वार्ता के बाद ट्रांसपोर्टिंग कार्य शुरू

इधर, देर शाम गांधीनगर थाना में प्रभारी पिंटू महथा व एएसआइ अजय प्रसाद की उपस्थिति में वार्ता हुई. थाना प्रभारी ने बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह से बात की. उन्होंने वीडियो कॉलिंग के माध्यम से आश्वस्त किया के हिट एंड रन के तहत सरकार से तीन लाख रुपया मुआवजा परिजनों को तत्काल दिलाने की पहल की जायेगी. मृतक की पत्नी को अन्य सरकारी सहायता भी दिलायी जायेगी. बीमा राशि जल्द दिलाने के लिए पुलिस द्वारा भी पहल की जायेगी. यह भी सहमति बनी कि मृतक के परिवार को चार लाख रुपया मुआवजा दिया जायेगा. जिसमें डेढ़ लाख रुपया ट्रक मालिक दिया जायेगा और ढाई लाख रुपया लोकल सेल सहित अन्य स्रोतों से जुटाया जायेगा. 10 हजार रुपया दाह संस्कार के लिए दिया जायेगा. वार्ता के बाद रात लगभग 10:30 बजे ट्रांसपोर्टिंग शुरू हुई. वार्ता में जिप सदस्य टीनू सिंह, राकोमयू नेता वीरेंद्र कुमार सिंह, श्रमिक प्रतिनिधि संतोष कुमार, जयनाथ तांती, ललन रवानी, बेलाल हासमी, रफीक अंसारी, विनोद रवानी, राजेश पासवान, संजय दुबे, कालीचरण रवानी, अविनाश सिन्हा, शंकर प्रसाद, रिजवान, जाहिर, कलंदर, जुबेर, मंटू आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version