13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेदन घांसी को एकमुश्त मिलेगी नौ माह की बकाया पेंशन राशि, दोषी पंचायत सेवक पर होगी कार्रवाई

सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिये गये बोकारो जिला के कसमार प्रखंड के बगदा निवासी वयोवृद्ध खेदन घांसी के बकाया वृद्धावस्था पेंशन के भुगतान की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग, बोकारो के सहायक निदेशक पीयूष ने शनिवार को बताया कि इस मामले को री-इंस्टैंट कर दिया गया है.

दीपक सवाल, कसमार

प्रभात खबर में खबर छपने के बाद शनिवार को बोकारो जिला प्रशासन रेस हो गया. सरकारी रिकॉर्ड में मृत घोषित कर दिये गये बोकारो जिला के कसमार प्रखंड के बगदा निवासी वयोवृद्ध खेदन घांसी के बकाया वृद्धावस्था पेंशन के भुगतान की प्रक्रिया तेज कर दी गयी है. सामाजिक सुरक्षा कोषांग, बोकारो के सहायक निदेशक पीयूष ने शनिवार को बताया कि इस मामले को री-इंस्टैंट कर दिया गया है. खेदन घांसी को नौ महीने के बकाया पेंशन का भुगतान एकमुश्त किया जायेगा. उन्होंने बताया कि श्री खेदन की पेंशन सेंट्रल स्कीम से जुड़ी हुई है. वह इंदिरा गांधी नेशनल ओल्ड एज स्कीम के लाभुक हैं. इसलिए आवश्यक प्रक्रियाओं के बाद उनके बैंक खाता में पैसा जाने में कुछ दिन का समय लग सकता है, लेकिन उन्हें सितंबर 2022 से मई 2023 तक के बकाया पेंशन की राशि एकमुश्त मिलेगी. सहायक निदेशक ने बताया कि पंचायत सेवक की लापरवाही के कारण खेदन घांसी को इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा है. पंचायत सेवक ने भौतिक सत्यापन में खेदन घांसी को मृत घोषित कर दिया था. इसे गंभीरता से लिया गया है. पंचायत सेवक पर आवश्यक कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारियों को लिखा जायेगा.

बीडीओ ने पंचायत सेवक को किया शो-कॉज

कसमार के बीडीओ विजय कुमार ने बगदा के पंचायत सेवक कालीपद शर्मा को इस मामले में शो-कॉज किया है. बीडीओ ने कहा कि यह वाकई गंभीर मामला है. इस तरह की गलती किसी के साथ नहीं होनी चाहिए. स्पष्टीकरण आने के बाद पंचायत सेवक पर उचित कार्रवाई की जायेगी. बीडीओ ने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी अन्य किसी भी लाभुक के साथ न हो, इसके लिए सभी ब्लॉक कर्मियों को कड़ी हिदायत दी गयी है.

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खेदन को अनाज व आर्थिक मदद की

इधर, बगदा गांव के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने तत्काल राहत के तौर पर खेदन घांसी को अनाज व आर्थिक मदद की है. सामाजिक कार्यकर्ता नीरज भट्टाचार्य, संजय प्रजापति व भोला स्वर्णकार ने शनिवार को खेदन घांसी के घर पर जाकर उन्हें अनाज व नगद राशि सौंपी. इस दौरान श्री खेदन ने ‘प्रभात खबर’ को बताया कि पेंशन नहीं मिलने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वह नौ महीने से बैंक का चक्कर लगा रहे हैं. उनकी पत्नी ने कहा कि सरकारी बाबुओं ने मेरे पति को कागज-पत्तर में जीते-जी मृत घोषित कर ठीक नहीं किया है. एक गरीब के साथ ऐसा मजाक नहीं होना चाहिए.

Also Read: धनबाद : ‘मैं जिंदा हूं साहब… आखिर कितनी बार कहूं’, पेंशन के लिए दर-दर भटक रहा बुजुर्ग

मंत्री ने लिया संज्ञान, डीसी को दिया निर्देश

खेदन घांसी के संबंध में शुक्रवार को ‘प्रभात खबर’ में प्रकाशित खबर सोशल मीडिया पर छायी रही. सोशल मीडिया एक्टिविस्टों ने ‘प्रभात खबर’ की खबर को सीएम के अलावा विभिन्न मंत्रियों व अधिकारियों को ट्वीट किया. जरीडीह बाजार के विकास कुमार गुप्ता के ट्वीट पर मंत्री जोबा मांझी ने संज्ञान लेते हुए बोकारो डीसी को मामले में आवश्यक कार्रवाई करते हुए सूचित करने का निर्देश दिया है. खबर को सोशल एक्टिविस्ट प्रतुल शाहदेव, गौरांग दत्ता, अफजल खान, चीकू मेहता सहित कई अन्य ने भी सीएम, मंत्रियों व अधिकारियों को ट्वीट कर खेदन घांसी की पेंशन चालू कराने का आग्रह करने के साथ इस व्यवस्था में सुधार की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें